भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी शानदार फॉर्म देख हर क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश है। पिछले दो मैचों में विराट ने लगातार दो अर्धशतक जड़ दिए हैं। वहीं दूसरे अर्धशतक के साथ ही कोहली ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इसी के साथ विराट ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2022 टी20 वर्ल्ड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की लंबी पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने नीदलैंड्स के खिलाफ मैच में भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।
Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछा

बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट (Virat Kohli) ने अर्धशतक लगाया था। इसी के साथ वह SENA (South Africa, England, New Zealand And Australia) में 49वां अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सेना देशों में करीब 48 फिफ्टी लगाई हैं। बहरहाल, विराट ने इस मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया हैं। हालांकि शतक लगाने में विराट अभी भी सचिन से पीछे ही हैं। जानकारी के अनुसार SENA देशों में सचिन ने कुल 26 शतक बनाए हैं और विराट अभी तक 21 का ही आंकड़ा छू पाए हैं।
विराट ने खुद को किया साबित

विराट कोहली ने एशिया कप में की शानदार वापसी

Virat Kohli की शानदार पारी पर Anushka Sharma हुई इमोशनल, लिखा बेहद खूबसूरत नोट|