Posted inक्रिकेट

VIDEO: “हम कोई ऐसी टीम नहीं जो…” 15 सालों से IPL का खिताब नहीं मिलने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया दिल में छुपा दर्द 

Video: “हम कोई ऐसी टीम नहीं जो...&Quot; 15 सालों से Ipl का खिताब नहीं मिलने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया दिल में छुपा दर्द 

विराट कोहली (Virat Kohli) के यूं तो आपने कई अवतार आपने देखे होंगे। विराट को मैदान पर आपने बहुत बार ठुमके लगाते हुए देखा होगा, मैदान पर आपने कोहली को जमकर मस्ती मजाक करते हुए भी देखा होगा और यहां तक भारत के पूर्व कप्तान का सिंगिंग वाला अवतार भी आपने बहुत बार एन्जॉय किया होगा। मगर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे नए वीडियो में विराट कोहली ने अपना नया टैलेंट खोज निकाला है, जिसके बारे में अभी तक आप शायद ही जानते होंगे। विराट का ये नया अवतार भी फैंस को खूब भा रहा है।

विराट को मिला कविता लिखने का टास्क

Video: “हम कोई ऐसी टीम नहीं जो...&Quot; 15 सालों से Ipl का खिताब नहीं मिलने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया दिल में छुपा दर्द 

आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह RCB फ्रेंचाईजी के कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर मिस्टर नैग्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। विराट को नैग्स ने 8 शब्द देते हुए उनको एक कविता बनाने का टास्क दिया।

इस दौरान नैग्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) को फायर, बैट, पिकल, डक, ट्रिप, टाइड, मैन और 49 वॉर्ड्स की सहायता से कविता बनाने को कहा। मैच के दौरान ग्राउन्ड पर भी दबाव की स्थिति में शानदार पारी खेलने में माहिर विराट कोहली ने इस टास्क को भी बखूबी और बेहतर तरीके से करके दिखा दिया। वहीं उनका यह अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए।

कोहली ने लिख डाली कविता

Video: “हम कोई ऐसी टीम नहीं जो...&Quot; 15 सालों से Ipl का खिताब नहीं मिलने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया दिल में छुपा दर्द 

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कविता कुछ इस प्रकार लिखा है कि…

फुलफिल योर डिजायर्स, इगनाइट द फायर
बैट थ्रू द टफ टाइम्स, समटाइम्स इट्स 263 एंड समटाइम 49
लाइफ कैन पुट यू इन ए पिकल, लाफ थ्रू लाइक इट्स ए टिकल
वेदर यू गेट ए हेंड्रेड और ए डक, लाइफ गोज ऑन, डॉन्ट गेट स्टक।

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस रूप को देखकर फैंस खूब आनंद ले रहे हैं, वहीं इस वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं कि ये किसी किंग की ही पोअम हो सकती है।

ये देखिए वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/CqmVwMlhDn-/

 

इसे भी पढ़ें:- “अगर अब ऐसी गलती की तो नया कप्तान ढूंढ लेना” महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इस खिलाड़ी को दे डाली धमकी

पहले उतारी आरती, फिर लगाया टीका, फूलों की बरसात कर फैंस ने खास अंदाज में की एमएस धोनी की पूजा, वायरल हुआ VIDEO