Posted inक्रिकेट

IPL 2025 में इन 3 टीमों में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली, ट्रॉफी जीतने का सपना करेंगे पूरा

Virat-Kohli-Can-Join-These-3-Teams-In-Ipl-2025-Will-Fulfill-His-Dream-Of-Winning-The-Trophy

2. चैन्नई सुपर किंग्स

Chennai Super Kings

साल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन में चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी। अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) इस आईपीएल सीजन में संन्यास लेते हैं तो सबसे ज्यादा संभावना है कि चेन्नई की टीम विराट पर दांव लगा सकती है. टीम के कप्तान के तौर पर विराट भी एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, विराट बतौर खिलाड़ी ही टीम में शामिल होना चाहेंगे.