Virat-Kohli-Couldnt-Believe-His-Eyes-After-Seeing-Shubman-Gills-Shot-Video-Went-Viral

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के लिए शुरुआत भी काफी अच्छी हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए।

मगर इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुभमन गिल के साथ भारत की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार पंहुचा दिया है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बैट से काफी बेहतरीन शॉट निकले। मगर इसी बीच शुभमन से एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर विराट कोहली भी हक्के बक्के रह गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

शुभमन गिल का शॉट देखकर दंग हुए Virat Kohli

Shubman Gill
Shubman Gill

रोहित के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच काफी अच्छी साझेदारी चल रही है। दोनों बल्लेबाज एक से बढ़कर एक शॉट खेलते हुए तेज गति से रन बना रहे हैं। मगर इसी दौरान शुभमन गिल ने अपना स्पेशल थप्पड़ शॉट खेला, जिसे देखकर कोहली भी दंग रह गए।

दरअसल, 16वें ओवर की चौथी गेंद श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिशाल मधुशंका ने शार्ट पिच फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी। इस पर गिल ने पीछे हटते हुए गेंद पर जोरदार प्रहार करते हुए कवर्स की दिशा में शॉट खेला। शुभमन ने इस शॉट को इतनी ताकत से खेला था कि गेंद पालक झपकते ही सीमा रेखा तक पहुंच गई। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/CzI7WllPLrY/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं शुभमन गिल और Virat Kohli

Virat Kohli And Shubman Gill
Virat Kohli And Shubman Gill

विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों के बीच 181 रन की साझेदारी हो चुकी है। विराट 86 (85) और शुभमन 86(88) रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, टीम का स्कोर 29 ओवर के बाद 185/1 है।

आपको बता दें कि श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन और गेंदबाजों का प्रदर्शन देखते हुए यह बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो वह 14 अंकों के साथ आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा।

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान