धोनी ने की संन्यास की घोषणा, भावुक हुए विराट कोहली ने कही दिल छूने वाली बात

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बार भी अपने संन्यास से सभी को सरप्राइज किया है. काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी, कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन लोगों को उम्मीद थी, कि माही टी-20 विश्व कप के बाद ही ऐसी घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौकतें हुए शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है.

इन्स्टाग्राम पोस्ट से की घोषणा

https://www.instagram.com/p/CD6ZQn1lGBi/

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले सभी कायसो पर विराम लगाते हुए इन्स्टाग्राम पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.’ 

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में मुकेश का गाया हुआ गाना, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं…’ बज रहा है। धोनी ने इस गाने के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

विराट कोहली हुए भावुक

महेंद्र सिंह धोनी के इस तरह अचानक संन्यास की घोषणा करने से मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी भावुक हो गये हैं, उन्होंने ट्वीटर पर एक भावुक पोस्ट कर महेंद्र सिंह धोनी के लिए अपने भाव प्रकट किए हैं.

विराट कोहली ने धोनी के लिए एक नहीं बल्कि 2 ट्वीट करते हुए अपनी बात पूरी की है, उन्होंने माही के लिए किए गये पहले ट्वीट में लिखा “हर खिलाड़ी को अपना करियर एक न एक दिन खत्म करना ही पड़ता है, लेकिन जब आपका कोई सबसे करीबी ऐसे संन्यास ले तो दिल भर आता है, जो आपने देश के लिए किया वो हर किसी के दिल में हमेशा ताजा रहेगा.”

विराट कोहली ने अपने दूसरे ट्वीट में अपनी बात को पूरी करते हुए लिखा “लेकिन जो प्यार और सम्मान आप से मुझे मिला वो हमेशा मेरे दिल में ताजा रहेगा, लोगों ने आपकी कामयाबी देखी है, लेकिन मैंने वो कारनामे करने वाले शख्स को देखा है. आपने जो कुछ भी किया उन सब के लिए धन्यवाद, मेरा सिर आपके सम्मान में झुकता है महेंद्र सिंह धोनी.”

 

 

 

ये भी पढ़े:

सुशांत की रहस्यमयी आत्महत्या में जोड़ी जाएं ये कड़ियां तो सामने आएगा सारा सच |

देर रात तक जगने के हैं बहुत फायदे, जानकर चौंक जाएंगे आप |

पति-पत्नी के रिश्ते में भूलकर न करें ये गलती नहीं तो नरक बन जायेगी जिंदगी |

एक बुड्ढा खूबसूरत लड़की से सड़क पर टकरा गया, लड़की ने कहा अंधा है क्या |

जिया खान की माँ का बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस की मौत के बाद महेश भट्ट |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *