Video: बांग्लादेश के लिटन दास ने हवा नें लपका विराट कोहली का कैच, देखकर Virat Kohli का मुंह रह गया खुला
VIDEO: बांग्लादेश के लिटन दास ने हवा नें लपका विराट कोहली का कैच, देखकर Virat Kohli का मुंह रह गया खुला

VIDEO: बांग्लादेश के लिटन दास ने हवा में लपका विराट कोहली का कैच, देखकर Virat Kohli का मुंह रह गया खुला ∼

BAN vs IND:  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें बंग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों के छक्के छुटा दिए। महज 49 के स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें से विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद भारतीय फैंस में निराशा छा गई।

Virat Kohli बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में हुए नाकामयाब

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1599294563629166592?s=20&t=VfRg8P468m0gyewRu-ux2A

दरअसल टी20 विश्वकप 2022 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से टीम में वापस लौटे हैं। ऐसे में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी की, एक बार फिर से वह अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरह वह ढाका की पिच पर सफल नहीं हो पाए और 15 गेंदों में 9 रन बनाकर अपना विकेट दें बैठे।

हालांकि इस दौरान उनसे ज्यादा बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि कप्तान लिटन दास ने अविश्वसनीय अंदाज में नामुमकिन  कैच को हवा में उछलते हुए लपक लिया और किंग कोहली के वापस पवेलियन भेज दिया।

शाकिब अल हसन ने लपका विकाट का कैच

https://twitter.com/SharnamMonga31/status/1599296639659048960?s=20&t=PQhXXe5X1yZ86k7zrOWJXA

बता दें कि भारतीय पारी के 11वें ओवर में विकाट कोहली क्रिज पर डटे हुए थे। इस ओवर में बांग्लादेश स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन गेंदबाजी करने आए थ और उन्होंने पहली ही गेंद में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट कर दिया। रोहित के बाद विराट को भी शाकिब ने जल्द ही चलता किया। हालांकि कोहली के आउट करने में लिटन दास का भी अहम रोल रहा। गौरतलब हैं कि विराट (Virat Kohli) ने कवर ड्राइव मारी लेकिन शॉर्ट मिड विकेट की पोजीशन पर खड़े लिटन दास ने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। विराट भी लिटन के इस कैच पर यकीन नहीं कर पाए थे। बहरहाल, इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़िये : “टी20 के बाद फिर से भारत की इज्जत का फलूदा करेंगे” बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से फ्लॉप हुए इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, विराट- रोहित की सस्ती पारी देखकर निराश हुए फैंस|

“टी20 के बाद फिर से भारत की इज्जत का फलूदा करेंगे” बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से फ्लॉप हुए इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, विराट- रोहित की सस्ती पारी देखकर निराश हुए फैंस|