&Quot;Virat से पंगे लेने वाले खुद बोर्ड से बाहर हो गए&Quot; पहले गांगुली अब चेतन शर्मा हुए बोर्ड से बाहर, तो कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल
"Virat से पंगे लेने वाले खुद बोर्ड से बाहर हो गए" पहले गांगुली अब चेतन शर्मा हुए बोर्ड से बाहर, तो कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों 10 विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को खाली हाथों अपने देश लौटना पड़ा था। बहरहाल, विश्व कप खत्म हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ठोस कदम उठाया है।  दरअसल बीसीसीआई ने शुक्रवार 18 नवंबर को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगवुाई वाली पूरी राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया हैं।

चेतन शर्मा के अलावा इस कमेटी का हिस्सा सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और देबाशीश भी थे। वहीं, ये खबर सामने आने के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है और सोशल मीडिया के जरिये चेतन शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Virat Kohli और चेतन शर्मा के बीच थी अनबन

&Quot;Virat से पंगे लेने वाले खुद बोर्ड से बाहर हो गए&Quot; पहले गांगुली अब चेतन शर्मा हुए बोर्ड से बाहर, तो कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल
“Virat से पंगे लेने वाले खुद बोर्ड से बाहर हो गए” पहले गांगुली अब चेतन शर्मा हुए बोर्ड से बाहर, तो कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

बता दें कि चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से अनबन चली आ रही है। पिछले साल T20 वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद कोहली ने खुद ही T20 कप्तानी से इस्तीफा दें दिया था। इसी के साथ ही बीसीसीआई ने कोहली से वनडे की कप्तानी भी छिन ली थी। जिसके बाद बीसीसीआई और कोहली के रिश्ते में बड़ी दरार आ गई थी। सिलेक्शन कमिटी ने भी मुश्किल समय में कोहली का साथ नहीं दिया था।

वहीं, साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दें दिया था। जिसके बाद विराट के फैंस चेतन शर्मा समेत बीसीसीआई से काफी निराश थे। बहरहाल, चेतन के बर्खास्त होने पर किंग कोहली के फैंस बेहद खुश है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है और मीम्स बना रहे है। तो चलिए ऐसे ही कुछ मीम्स पर एक नजर डालते हैं।

 

यह भी पढ़िये :

रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद Hardik Pandya को मिली T20 फॉर्मेट की कप्तानी, चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला|

Hardik Pandya को मिलेगी T20 फॉर्मेट की कप्तानी, चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद Roger Binny ने उठाया अगला कदम!|