Virat Kohli Friend Avinash Singh Can Replace Jasprit Bumrah In Team India

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी चोट की वजह बीते साल सितंबर से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लगभग 1 साल होने जा रहे हैं और अभी तक उनकी टीम में वापसी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. इस बीच उनका रिप्लेसमेंट बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.

इन दिनों वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करते हुए अपनी फिटनेस को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, टीम इंडिया में उनकी कब वापसी होगी इसे लेकर संशय बरकरार है. इस बीच 25 साल का युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए चुनौती बनकर उभर रहा है. जो विराट कोहली का चहेता भी है. आने वाले समय में इस खिलाड़ी के चलते तेज गेंदबाज का करियर भी संकट में आ सकता है.

तेज गेंदबाज के सिरदर्द बना विराट कोहली का करीबी

Jasprit-Bumrah Injury

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बने चुके जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अविनाश सिंह (Avinash Singh) हैं. जो जम्मू के रहने वाले हैं और अपनी रफ्तार भरी गेंद से अक्सर बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी स्पीड को देखने के बाद तो आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उन्हें टीम में शामिल करने को मजबूर हो गई थीं. इस खिलाड़ी को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने खेमे में शामिल किया है. IPL में प्रैक्टिस के दौरान उनकी गेंदबाजी देख कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े थे.

150 की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप्स

Avinash Singh Bowler

हालांकि अविनाश सिंह (Avinash Singh) को IPL 2023 में बैंगलोर की तरफ से एक भी मैच डेब्यू तक का मौका नहीं मिला. लेकिन प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से जरूर चर्चाओं में बने रहे. उनकी गेंदे गोली की रफ्तार से विकेट को तोड़ते हुए निकल रही थी. अभ्यास के दौरान बल्लेबाजों के लिए वो परेशानी का सबब बने हुए थे. बैंगलोर कैंप में गेंदबाजी के दौरान का उनका एक वीडियो भी सुर्खियों में है. जिसे देख फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.

एक और जम्मू एक्सप्रेस भारतीय खेमे में हो सकता है शामिल

Avinash Singh Rcb Bowler

हालांकि टीम इंडिया को जम्मू एक्सप्रेस के तौर पर उमरान मलिक पहले ही मिल चुके हैं. वो भी अपनी खतरनाक स्पीड के लिए जाने जाते हैं. जो भारत के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं. बहुत ही कम समय में मलिक ने दुनियाभर में एक अलग ही छाप छोड़ी है. लेकिन अब भारतीय टीम को एक और तूफानी गेंदबाज मिल सकता है जो जम्मू से ही संबंध रखता है. इस क्षेत्र से टीम इंडिया में आने वाले अविनाश सिंह दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं. IPL 2023 में बेशक उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन उनकी फिटनेस और रफ्तार को देखते हुए अगले सीजन में उनका खेलना तय माना जा रहा है. वहीं अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भी उनकी तुलना होने लगी है.

यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ होटल में नग्न अवस्था में पकड़े गए पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी, PCB ने जुर्माने के साथ लगाया बैन!