Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का विजयी अभियान जारी है. गुरुवार को खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच मैच में टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई हो गई। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला चमका. हालांकि, विराट अपने 49वें शतक से चूक गए. लेकिन उन्होंने 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टीम का अगला मैच 5 नवंबर को ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी खबर आ रही है कि इस मैच में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका मैच से Virat Kohli को दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ ईडन गार्डन में हैं. आपको बता दें कि टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोहली को आराम देने के बारे में सोच सकता है. उनकी जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वर्क लोड के चलते विराट आराम कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और हर खिलाड़ी को पूरी तरह फिट रखना चाहता है. हालांकि, कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला आखिरी वक्त में लिया जाएगा.
बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी और कुछ नए चेहरों को टीम में मौका दे सकती है. हालांकि कप्तान रोहित चाहेंगे कि टीम अपनी लय न खोए. इसलिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में टीम मुश्किल से एक या दो बदलाव के साथ उतर सकती है. अगर टीम यह मैच हार भी जाती है तो भी उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका मैच से पहले आई बुरी खबर, हार्दिक पांड्या बचे हुए मैचों से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान