बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और अंतिम मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वक्त खेला जा रहा है। इसी बीच इंटरनेट पर विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक कमाल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें किंग कोहली स्लिप में खड़े होकर पेट पूजा करते नज़र आ रहे हैं। विराट कोहली का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है तथा फैंस भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर विराट कोहली लाइव मैच के दौरान क्या चीज खा रहे थे।
प्रोटीन/एनर्जी बार चबाते दिखे कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा फेंके जाने वाले 23वें ओवर की शुरुआत से पहले कैमरे में विराट कोहली (Virat Kohli) को दूसरी स्लिप में खड़े रहते कुछ खाते हुए देखा गया। इस दौरान बल्लेबाज मेरेनस लाबुषाणया के स्ट्राइक ले रहे थे। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान को इस दौरान कुछ ओर नहीं बल्कि प्रोटीन/एनर्जी बार खाते हुए देखा गया।
लेकिन, बस इतना ही नहीं जब लाबुशेन ने बॉल को फेस किया, उसके बाद भी विराट कोहली ने जेब से यह एनर्जी बार निकाला और इस बार उन्होंने अपने साथी प्लेयर श्रेयस अय्यर को यह ऑफर किया। अय्यर ने विराट कोहली को मना किया, मगर उन्होंने यह अय्यर की ओर थ्रो कर दिया। ऐसे में श्रेयस ने वह बार पकड़ा तथा अपनी जेब में वापस डाल लिया। इस घटना का वीडियो अब उनके फैंस के बीच वायरल हो रहा है:-
https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1633744777966411776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1633744777966411776%7Ctwgr%5E025220ba440ba32a1d277d0e2b0639b480783c6a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Fwatch-video-virat-kohli-caught-snacking-at-slips-just-before-labuschagne-takes-strike-then-does-this-to-shreyas-iyer-during-india-vs-australia-4th-test-101678345580628.html
मैच में भारत का बुरा हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और दिन खत्म होने तक मेहमान टीम ने मात्र 4 विकेट के नुकसान पर कुल 255 रन बोर्ड पर लगाए। इसमें सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने भारत के विरुद्ध टेस्ट में अपना पहला शतक भी लगा दिया। उस्मान 15 चौकों की मदद से शानदार 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं भारतीय गेंदबाजों में शामी को 2 सफलताएं मिली तथा अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा। बता दें कि भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूर है, वरना टीम WTC के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:- “ये फंस नहीं रहा…” ख्वाजा के खिलाफ जडेजा ने रचा चक्रव्यूह, रोहित से बातचीत माइक स्टंप में हुई रिकॉर्ड, देखें VIDEO