Virat-Kohlis-Best-Friend-Announces-Retirement-From-Cricket-Amid-World-Cup

Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को लगातार हराते हुए भारत के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। रोहित एंड कंपनी को अब अपना अगला मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

इस महत्वपूर्व मुकाबले में फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक बार फिर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक काफी शानदार रहा है, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले उनके सबसे अच्छे दोस्त क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह दिया है।

Virat Kohli के दोस्त ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, आज यानि शुक्रवार को घरेलू क्रिकेट (Cricket) के जाने माने खिलाड़ी सैयद इक़बाल अब्दुल्लाह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रतिनिधत्व किया है। साथ ही इक़बाल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं। आरसीबी के लिए खेलने के दौरान वे विराट कोहली (Virat Kohli) के काफी करीब आ गए थे।

इक़बाल ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ”

“भारी मन से इस प्रतिस्पर्धी खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है, जिसने मुझे पहचान, एक्सपोजर दिया और मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं। ऐसे बहुत से लोग रहे हैं जिन्होंने आजमगढ़ से मुंबई तक मेरी यात्रा में मेरी मदद की।”

“यह एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसी यात्रा रही है। कई उतार-चढ़ाव थे, जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, इसलिए मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे भारत की अंडर 19 विश्व कप की टीम का हिस्सा बनाया, जो मेरे जीवन का हमेशा एक विशेष समय रहेगा।”

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

ऐसा रहा इक़बाद का करियर

Iqbal Abdulla
Iqbal Abdulla

33 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त सैयद इक़बाल अब्दुल्लाह ने 71 फर्स्ट क्लास मैचों में 29.17 की औसत से 220 विकेट झटके हैं। वहीं, 98 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 131 और टी20 प्रारूप में 86 विकेट दर्ज हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास में 2641, लिस्ट ए में 1196 और टी20 में 426 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 शतक, और 17 अर्धशतक निकले।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...