virender sehwag: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल में अपने कदम को आगे की तरफ बढ़ रही है। धोनी के बारे में यह बात कही जा रही है कि आईपीएल 2023 उनके करियर का आखिरी आईपीएल हो सकता है और इसी वजह से उनकी टीम के साथी खिलाड़ी उनके लिए इस आईपीएल को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं लेकिन धोनी की टीम के गेंदबाजों से भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने धोनी के गेंदबाजों को खास सलाह दी है।
महेंद्र सिंह धोनी पर लग सकता है आईपीएल में प्रतिबंध

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। पिछले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए लेकिन कहीं ना कहीं चेन्नई की गेंदबाजी उसके लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बात को हाल ही में धोनी (Ms Dhoni) के बाद अब सहवाग (virender sehwag) ने दोहराया है कि चेन्नई के गेंदबाज अगर लगातार अतिरिक्त रन और गेंद फेंकते रहेंगे तब धोनी के ऊपर आईपीएल मुकाबले में प्रतिबंध लग सकता है। आइए बताते हैं गेंदबाजों के द्वारा फेंकी गई अतिरिक्त गेंदों के कारण धोनी पर कैसे प्रतिबंध लग सकता है।
वीरेंद्र सहवाग नहीं नजर आए चेन्नई के गेंदबाजों से खुश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की टीम चेन्नई के बारे में यह कहा है कि चेन्नई के गेंदबाजों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह अतिरिक्त गेंदे ना फेंके क्योंकि उनके तेज गेंदबाज देशपांडे के अलावा फिरकी गेंदबाज महेश भी लगातार वाइड फेंक रहे हैं जिसके कारण धोनी चाह कर भी समय पर अपने ओवर के कोटे को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और एक चेतावनी धोनी को मिल चुकी है।
लिहाजा, आने वाले दो मुकाबलों में अगर चेन्नई के गेंदबाज यह गलती करेंगे तब धोनी के ऊपर एक मुकाबले का प्रतिबंध लग सकता है। इसी बात का जिक्र वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने भी किया है और कहा है कि चेन्नई के गेंदबाजों को इसका ध्यान रखना होगा नहीं तो उन्हें बिना धोनी के मैदान में पड़ सकता है।