Virender Sehwag: आईपीएल 2025 का सीजन पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा है। शुक्रवार को खेले गए मैच में सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी है। लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने चेन्नई सुपर किंग्स पर जमकर निशाना साधा है। और उनके बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा है कि सीएसके के बल्लेबाज इतने अनुभवी होने के बावजूद इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
जडेजा पर बोला हमला
आपको बता दें, इस सीजन CSKका प्रदर्शन कुछ इस कदर खराब रहा कि उन्हें अबतक खेले गए 9 मैचों में 7 में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2025 में सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 27.66 की औसत से केवल 166 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। ऐसे में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र (Virendra Sehwag) सहवाग ने जडेजा पर हमला बोलते हुए कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जडेजा को एक छोर संभालकर रखना चाहिए था क्योंकि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां कठिन थीं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच शुभमन गिल का हुआ ब्रेकअप, दिल जले आशिक़ की तरह सुनाई अपनी कहानी
बल्लेबाजों को लगाई लताड़
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने आगे सीएसके के बल्लेबाजों पर तंज कसते हुए कहा कि, “क्या मैं यह नहीं कह रहा था कि मुझे टूर्नामेंट के बीच में ही घर जाने का मन कर रहा है। चेन्नई के बल्लेबाज भी शायद यही सोच रहे हैं। उनके बल्लेबाज सोच रहे हैं कि वे कब घर वापस जाएंगे ” सहवाग ने कहा कि चेन्नई के किसी एक बल्लेबाज को तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। उन्होंने जडेजा के स्ट्राइक रेट को बेकार बताया लेकिन साथ ही कहा कि कम से कम 15वें या 18वें ओवर तक टिके रहने की कोशिश तो करनी चाहिए थी।
बल्लेबाजी क्रम को लेकर उठाए सवाल
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने चेन्नई की बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल उठते हुए कहा कि सैम करन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्यों आए? जबकि चेन्नई की टीम में उनसे बेहतर बल्लेबाज मौजूद है। सहवाग ने आगे कहा कि, “सैम करन की जगह ब्रेविस बल्लेबाजी करने आ सकते थे। इसके बाद शिवम दुबे को भेजना चाहिए था। इसके बाद जडेजा, सैम करन और दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते थे।” सहवाग ने कहा कि टीम को ऋतुराज गायकवाड़ की कमी खल रही है। गायकवाड़ चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ KL Rahul का महाविस्फोट! 191 स्ट्राइक रेट, 132 रन और 7 छक्कों से मचाया तबाही!