Virender Sehwag Made Fun Of Pakistan When It Was Out Of World Cup 2023.

Virender Sehwag: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट 15 नवंबर को ईडन गार्डन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कीवी टीम ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान को अभी अपना एक लीग मैच खेलना है. यह मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इस पर भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान को ट्रोल किया है.

Virender Sehwag ने पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने एक्स अकाउंट पर पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए उन्हें घर सुरक्षित जाने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा “पाकिस्तान ज़िंदाभाग! घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो.” उन्होंने इसको रीट्वीट कर के फिर लिखा, “पाकिस्तान की खास बात है कि जिस टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करती है, वह टीम पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है। क्षमा करें श्रीलंका.”

सहवाग अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और हमेशा मैचों के बारे में अपडेट देते रहते हैं। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने किसी टीम को ट्रोल किया हो, वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं.

न्यूजीलैंड ने तोड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की उम्मीद

New Zealand Cricket Team

श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म कर दिया है. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे सेमीफइनल में क्वालीफाई करने के लिए 287 रनों से मैच को जीतना होगा। और अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करता है तो उसे कोई भी लक्ष्य 17 गेंदों में हासिल करना होगा, जो लगभग नामुमकिन के बराबर है. वहीं अफगानिस्तान के लिए ये काम ओर मुश्किल होने वाला है. उनको क्वालीफाई करने के लिए मैच को 438 रनों से जीतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: अब इस समीकरण के साथ वर्ल्डकप सेमीफाइनल खेल सकती हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान, समझें पूरा गणित

“समय बताएगा कि वह…” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बोल्ट ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, सेमीफाइनल में होने वाली टक्कर को लेकर कही ये बात