Virender Sehwag Selected Team India'S Playing Xi For T20 World Cup
Virender Sehwag selected Team India's playing XI for T20 World Cup

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस महीने के आखिरी तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की सूची अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंपनी होगी। भारतीय चयनकर्ता भी 28 या 29 अप्रैल को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकते हैं।

हालांकि, भारतीय स्क्वाड की संभावित तस्वीर पहले ही साफ़ हो चुकी है। अब केवल औपचारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। मगर टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए इन 15 खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन चुनना भी बेहद मुश्किल रहेगा। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग XI

Team India
Team India

वीरेंद्र सहवाग ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनाव दिया। वीरू ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी को नकारते हुए यशस्वी जायसवाल को हिटमैन का जोड़ीदार चुना।

उन्होंने विराट कोहली को नंबर 3 को पोजीशन पर रखा है, जहां पिछले एक दशक से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका देने का प्रस्ताव रखा है।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

विकेटकीपिंग का इस खिलाड़ी को मिला मौका

Team India
Team India

45 साल के वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंपा है। हालांकि, वीरू छठे स्थान के लिए कंफ्यूज नजर आए। उन्होंने रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से एक को इस स्थान के लिए चुना है। हैरानी की बात है कि सहवाग ने हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। उनके स्थान पर उन्होंने तीन फुल टाइम पेसर्स को मौका देना उचित समझा।

पूर्व भारतीय दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया है। वहीं, ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और फुल टाइम स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

वीरेंद्र सहवाग के अनुसार T20 World Cup 2024 में भारत की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

"