कोहली नहीं देते थे ज्यादा मौके, फाफ ने आकर किया बढ़िया बदलाव, सहवाग ने दिया Rcb के लिए यह बड़ा बयान

Virender Sehwag: इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग () आईपीएल में खिलाडियों के प्रदर्शन को लेकर हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है. आईपीएल के 15वें सीज़न में सहवाग ने अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए और पुराने दोनों ही कप्तानों से जुड़ा बयान दिया है. लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले एलिमीनेटर से पहले सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम के कप्तानी में खिलाडियों के प्रदर्शन के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Virender Sehwag ने विराट के लिए कही ये बड़ी बात

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस साल आईपीएल की शुरुआत में ही झटका लगा जब कोहली ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. कोहली के बाद बैंगलोर ने इसी साल मेगा ऑक्शन में टीम का हिस्सा बना फाफ डू प्लेसिस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया. फाफ ने शुरुआत से ही टीम को आगे बढ़कर लीड किया और प्लेऑफ तक पहुँचाया है. साथ ही फाफ ने कोहली को लगातार टीम में बनाये रखा है चाहे तो कितनी ही खराब फॉर्म में क्यों ना हो.

Virender Sehwag

सहवाग (Virender Sehwag) ने फाफ के इसी नयी सोच पर अपना बयान दिया है की अब नए कप्तान के साथ टीम नई सोच के साथ क्रिकेट खेल रही है जो कोहली के समय नहीं थी. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बातचीत के दौरान कहा कि,

‘संजय बांगर के मुख्य कोच और एक नए कप्तान के आने से आरसीबी की सोच बदल गई है. हमने देखा है कि विराट कोहली कैसे सोचते थे. क्योंकि, वह 2-3 मैचों में कोई प्रदर्शन नहीं करने के बाद एक खिलाड़ी को ड्रॉप कर देते थे. लेकिन, बांगर और डु प्लेसिस ने पूरे समय टीम को लगभग स्थिर रखा है. अनुज रावत के लिए पाटीदार को छोड़कर, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने खराब प्रदर्शन के कारण कोई बदलाव किया है.’

फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी है शानदार

Ipl 2023

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने फाफ की कप्तानी बड़ा रिएक्शन देते हुए कहा कि,

‘अगर कोई भारतीय खिलाड़ी कप्तान होता और अगर विराट कोहली ने उसे कुछ सलाह दी होती, तो उसे दबाव में इसे स्वीकार करना पड़ता. डु प्लेसिस के कप्तान बनने पर यह सब बदल गया है. संजय बांगर ने कोहली के साथ भी काम किया है और वह उनसे इस बारे में बातचीत कर सकते हैं.’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ ने इस सीज़न टीम के लिए काफी सही फैसले लेते हुए टीम को प्लेऑफ तक पंहुचा दिया है. RCB ने अभी तक लीग स्टेज में अपने 14 मैच में से 8 में जीत हासिल की है. फाफ ने टीम के लिए कोहली के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें हर मथक में जगह दी और अंत में वो अपनी फॉर्म हासिल करने में कामयाब होते भी दिखाई दिए है.

और पढ़िए:

रणजी क्रिकेट में बने 4 ऐसे रिकार्ड्स जिनको तोडना इंटरनेशनल प्लेयर के लिए भी मुश्किल

क्रिस गेल और आंद्रे रसेल नहीं टी20 क्रिकेट में बैटिंग एवरेज के मामले में सबसे आगे है ये पांच प्लेयर्स, एशियन खिलाडियों का है दबदबा

क्रिकेट में एक से ज्यादा बार संन्यास ले चुके है ये पांच खिलाडी, संन्यास था या मजाक बताइए हमें

"