VVS Laxman: भारत और इंग्लैंड के दौरे पर पांचवा निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के बाद इंडियन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने है. टेस्ट क्रिकेट के बाद सीमित ओवर क्रिकेट के लिए टीम इंडिया की तरफ से दो अलग अलग टीम भेजी जा रही है. जी हाँ, टी20 सीरीज के लिए पहले टी20 मैच के लिए अलग टीम जबकि दूसरे और तीसरे मैच के लिए अलग टीमों की घोषण की गयी है. इसके साथ ही ताजा जानकारी के अनुसार टीम इंडिया को अब एक नया कोच भी दिया जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को साउथेम्प्टन में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के बजाये नए हेड कोच के तहत मैच खेलेंगे.
राहुल द्रविड़ के बजाये VVS Laxman बनेंगे टीम के हेड कोच
काफी दिनों से चली आ रही खबरों को विराम लगाते हुए BCCI ने मंगलवार को साफ़ कर दिया की भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्षमण (VVS Laxman) को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को साउथेम्प्टन में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. इस से पहले लक्ष्मण (VVS Laxman) ने आयरलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की भूमिका नहीं निभाई. हम बता दें सीरीज के पहले टी20 मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे और नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे.
रोहित शर्मा भी हो गये फिट खेलेंगे पहला टी20 मैच
Exclusive and Latest video 📸
Captain Rohit Sharma is looking in great touch in nets. pic.twitter.com/OsXPZP4r32
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) July 4, 2022
लक्ष्मण के अलावा टीम के लिए के बड़ी खुशखबरी भी सामने आई है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी अब टीम से जुड़ चुके है. रोहित की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. रोहित भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गये थे लेकिन कोरोना की वजह से वो टेस्ट टीम में शामिल नहीं किये गये. अब हाल ही में उनकी नेट प्रैक्टिस की विडियो भी सामने आई है जिसमें वो जमकार पसीना बहा रहे है.
IND vs ENG के बीच सीमित ओवर सीरीज का कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
7 जुलाई: पहला टी20 मैच (द रोज बाउल, साउथेम्प्टन)
9 जुलाई: दूसरा टी20 मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
10 जुलाई: तीसरा टी20 मैच (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
12 जुलाई: पहला वनडे मैच (केनिंगटन ओवल, लंदन)
14 जुलाई: दूसरा वनडे मैच (लॉर्ड्स, लंदन)
17 जुलाई: तीसरा वनडे मैच (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
और पढ़िए:
72 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पंत ने मैदान पर किये ये बड़े कारनामे, धोनी को भी एक मामले में पछाड़ा
विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट में किया ये अनोखा कारनामा, सचिन द्रविड़ के एलिट क्लब में हुए शामिल