Asia Cup: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। इस शेड्यूल के जारी होते ही अब भारत और पाकिस्तान की तरफ से जुबानी जंग शुरू हो गई है। कई मौकों पर यह देखा जा चुका है कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुकाबले से पहले खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना शुरू कर देते हैं। हाल ही में ऐसा नजारा वकार यूनुस के द्वारा देखने को मिला। आपको बता दें कि भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले का शेड्यूल सामने आते ही पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्या बड़ी बात कही है।
वकार यूनुस ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर कही बड़ी बात
भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2023)में एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आएगी। इस मुकाबले के बाद अगर दोनों टीमें टॉप 4 में पहुंचती है तब 10 सितंबर को एक बार फिर से इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने कहा
“अगर आप हमारे समय में देखें तो हम कभी बड़े टूर्नामेंट में भारत से नहीं जीते, लेकिन अब अच्छी बात यह है कि यह लड़के भारत के खिलाफ बड़े मैचों में जीत रहे हैं। यह हम सभी के लिए एक अच्छी बात है”
वकार यूनुस यहीं पर नहीं रुके। बल्कि उसके बाद भी उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जिसकी चर्चा हर जगह होने लगी है।
वकार यूनुस ने की अपनी पाकिस्तान टीम की जमकर की तारीफ
एशिया कप (Asia Cup 2023)शेड्यूल के जारी होते ही पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पाकिस्तान में ना होकर श्रीलंका में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले वकार यूनुस ने कहा
“अगर हमारी टीम अपनी क्षमता पर खेलने में कामयाब होती है तो हम भारत को बिल्कुल हरा सकते हैं फिर चाहे वह भारत, पाकिस्तान या फिर श्रीलंका हो। हम यदि उन्हें ओवल पर हरा सकते हैं तो कहीं भी मात दे सकते हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, सिर्फ उन्हें जाकर खेलना है”
वकार यूनुस के साथ इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज भी मौजूद थे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहीं यह बात
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) मुकाबले का आप सभी को इंतजार है। वहाब रियाज ने इस मुकाबले को लेकर कहा
“इस मैच का रोमांच अलग स्तर पर देखने को मिलता है. जो भी टीम मैच वाले दिन दबाव को बेहतर तरीके से संभालने में कामयाब होगी। वह मैदान पर बेहतर खेलते हुए दिखाई देगी”
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पहले से ही जुबानी जंग शुरू कर दी हो। अक्सर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में ऐसे बयान सुनने को मिलते रहते हैं। अब लोगों को बेसब्री से एशिया कप के शुरू होने की प्रतीक्षा है। जहां पर भारत और पाकिस्तान की टीम 3 बार एक महीने के अंदर ही मुकाबला खेल सकती है।