वाशिंगटन सुंदर की बहन शैलजा ने क्रिकेटर के लिए किया ये शानदार पोस्ट

भारत इंग्लैंड मैच में जिस तरह भारतीय टीम की जीत हुई है, उसके हीरो रहे अश्विन, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल के साथ युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर भी है, इस मैच में भारत ने तो जीत जरुर दर्ज की साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची, लेकिन 96 रन बन कर वाशिंगटन का शतक चूक गया, जिसके लिए उनकी बहन ने बहुत हु बेहतरीन पोस्ट किया है.

बहन शैलजा का बेहतरीन पोस्ट

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह अपने डेब्यू के बाद से ही भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह टीम के लिए रन भी बना रहे हैं. साथ ही विकेट भी निकाल रहे हैं. अब तक खेले अपने 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है.

वाशिंगटन सुंदर भले ही इस मैच में शतक से 4 रन पीछे रह गए हो, लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी में बहन शैलजा का भी रिएक्शन आया है.

शैलजा ने लिखा-

               “आप आज बहुत शानदार थे. मुझे आप पर गर्व है.”

इंग्लैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर का कमाल

वाशिंगटन सुंदर की बहन शैलजा ने क्रिकेटर के लिए किया ये शानदार पोस्ट

वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रन का एक नाबाद अर्धशतक बनाया था. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सुंदर ने 85 रन नाबाद बनाए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी वाशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए मुश्किल समय में बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों पर 96 रन की एक बेहतरीन पारी खेली है. साथ ही उन्होंने पहली पारी में 1 विकेट भी चटकाया था.

भारतीय क्रिकेट के भविष्य में एक नाम है सुंदर

भारतीय क्रिकेट टीम

वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में जिस तरह भारतीय टीम को संभाला है ऐसे में यह कहना इकदम गलत नहीं होगा कि वह भविष्य भारतीय क्रिकेट टीम का एक हिस्सा रहेंगे,

वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 66.25 की शानदार औसत से कुल 265 रन बनाए हैं. अपनी खेली 6 पारियों में से 3 में वह अर्धशतक भी बना चुके हैं. गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 5 विकेट हासिल कर लिए हैं.

"