Rohit Sharma: दिवाली के मौके पर टीम इंडिया (Team India) ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर पूरे देशवासियों को तोहफा दिया है. टीम इंडिया ने यह मैच 160 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही यह टीम की लगातार 9वीं जीत थी. टीम इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. अब टीम इंडिया 15 नवंबर को वानखेड़े में न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Wasim Akram ने की कप्तान Rohit Sharma की तारीफ
नीदरलैंड्स पर टीम इंडिया के जीत के बाद ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए अकरम ने कहा,
“अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है.वह बल्लेबाजी को इतना आसान बना देते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है। हम विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम के बारे में बात करते हैं लेकिन यह लड़का अलग है। वह बल्लेबाजी को इतना आसान बना देते हैं, चाहे विरोधी टीम या गेंदबाजी आक्रमण कोई भी हो.”
इस बीच, साथी पैनलिस्ट और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक अकरम से सहमत हुए और कहा,
“रोहित में सभी विपक्षी गेंदबाजों पर अटैक करने की काबिलियत है.”
रोहित ने 54 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के लगाए। रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में नौ मैचों में 55.88 की औसत और 121.49 की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं।
Wasim Akram said, "there's no one like Rohit Sharma. We keep talking about Kohli, Kane, Root, Babar, but this guy is different. He makes batting look so easy. No matter what the situation is, the bowling attack is, he plays his shots with ease. Bowlers and oppositions are on the… pic.twitter.com/2jAkNuJAiU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2023
Rohit Sharma ने पार्ट टाइम गेंदबाजों से कराई गेंदबाजी
कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। अपने अर्धशतक के दौरान, रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड (58) को तोड़ दिया। इस मैच में रोहित ने अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों को भी गेंदबाजी का मौका दिया. अंत में रोहित ने खुद गेंदबाजी की और एक विकेट भी लिया. उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से गेंदबाजी भी कराई, जिसमें कोहली ने एक विकेट भी लिया.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक़ ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया इन टीमों के बीच होगी खिताबी जंग