Rohit Sharma
when-rohit-sharma-missed-the-catch-babar-lost-his-temper-in-anger-and-abused-this-player

Rohit Sharma : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच चल रहा है,टीम इंडिया और पाकिस्तान का जब भी मैच होता है तो खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही उत्सुक दिखते है और उत्साह में कई बार गलत हरकत भी कर देते है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के शरुआत में ही शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंद पर एक हवा में शॉट खेला,जो पाकिस्तानी खिलाड़ी के पास पँहुची लेकिन वह गेंद को कैच करने में कामयाब नही हो पाया और रोहित शर्मा को 4 रन मिल गए। जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) पूरी तरह से भड़क गए और अपने प्लेयर को को अपशब्द कहते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित का कैच छूटते ही बाबर ने गुस्से में खोया आपा

Babar Azam
Babar Azam

टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेल जा रहा है। मैच के पहले ही ओवर मे जब शाहीन अफरीदी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गेंद डाल रहे थे। उसी समय रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की बॉल पर एक शॉट खेला,जो पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमान (Fakhar Zaman) के बिल्कुल पास गया,फखर इस कैच को लपकने में कामयाब नही हो सके। जिसके बाद शाहीन अफरीदी और बाबर आजम (Babar Azam) पूरी तरह से गुस्सा हो गए। शाहीन ने तो जैसे-तैसे अपने गुस्से पर नियंत्रण कर लिया लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम फखर जमान को डांटते हुए दिखे। बाबर आजम का यह रवैया फैंस को पसंद नही आया। जिसके बाद से फैंस बाबर आजम के इस वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे है।

देखें वीडियो

https://twitter.com/i/status/1697905823781953766

यह भी पढ़े,,पाकिस्तानी गेंदबाजों से डरे रोहित शर्मा, पाक टीम के इन 3 गेंदबाजों के लिए कही ये बात, सुनकर भारतीय फैंस का टूट जाएगा दिल

 

फिर फ्लॉप हुए कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में चल रहे मुकबालें में टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी,की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ बिल्कुल 2019 वर्ल्ड कप जैसी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हो गए,रोहित शर्मा को शुरुआत में जीवनदान मिल उसके बावजूद भी वह जीवनदान को भुना नही सके। रोहित शर्मा ने इस मैच में 22 गेंदों का सामना किया और केवल 11 रन ही बना सके। रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी की अंदर आती हुई गेंद को समझ नही सके और बोल्ड हो गए। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर पूरी तरह से भड़क गए है। कप्तान रोहित शर्मा 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी के बाद अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए है।

यह भी पढ़े,,‘अब तो संन्यास ले ले भाई..’, महज 11 रन बनाकर शाहीन की गेंद पर बुरी तरह बोल्ड हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...