IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ती मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है. श्रृंखला का पहला मुकाला 11 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबलों के लिए दोनों टीमें जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं, भारतीय फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैदान में उतरने के इंतजार है. चलिए तो जानते हैं लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी पर नजर……
किस समय और कहां देखें IND vs NZ मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर बड़ी संख्या में दर्शक मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. हाल ही में कोटांबी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खास बनकर उभरा है.
मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी. वहीं, मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होगा. हॉटस्टार के अलावा स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव मैच देखा जा सकता है. अगर किसी को भी में भारत-न्यूजीलैंड का मैच देखना है तो डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.
तिलक वर्मा के रिप्लसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा टीम इंडिया में एंट्री
