Aalim Hakim: आलिम हकीम (Aalim Hakim) भारत के एक जाने-माने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं। उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े हेयरड्रेसरों में से एक माना जाता है। आलिम हकीम कई मशहूर हस्तियों के हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिनमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, और विराट कोहली शामिल हैं। उनकी कटिंग स्टाइल उन्हें बाकी हेयर स्टाइलिस्टों से अलग बनाती है और यही कारण है कि फिल्मी सितारे और स्पोर्ट्स पर्सनालिटी दोनों ही उनके क्लाइंट हैं। ऐसे में फैंस के दिलों में कोहली और थाला के हेयरस्टाइलिस्ट के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। चलिए तो इस रिपोर्ट के जरिये हम आपको बताते हैं कौन है क्रिकेट सितारों से एक हेयरकट के लिए लाखों फिस लेने वाले आलिम हकीम …….
कौन है Aalim Hakim?
आलिम हकीम (Aalim Hakim) ने कम उम्र में ही हेयरड्रेसिंग की दुनिया में कदम रख दिया। पढ़ाई के साथ-साथ वो लोगों के बाल काटने लगे। 16 साल की उम्र में तो उन्होंने अपने घर पर ही एक छोटी सी दुकान खोल ली। उस वक्त उनके यहां एक हेयरकट की कीमत 20 रुपये और वॉशिंग के साथ कटिंग कराने पर 30 रुपये लगते थे।
लेकिन आलिम का सपना इससे कहीं ज्यादा बड़ा था। वह सिर्फ बाल काटना नहीं चाहते थे, बल्कि लोगों का पूरा लुक बदलना चाहते थे। यही जुनून उन्हें लगातार सीखने और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता रहा। उन्होंने नए-नए ट्रेंड्स सीखे, हेयर स्टाइलिंग में अपना अलग स्टाइल विकसित किया। धीरे-धीरे उनकी पहचान बनने लगी। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उनके काम के बारे में पता चला और फिर शुरू हुआ कामयाबी का सिलसिला। आज आलिम हकीम (Aalim Hakim) किसी भी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं उनका नाम लेते ही विराट कोहली जैसी हस्तियों के हेयरस्टाइल्स आँखों के सामने आ जातें हैं।
Aalim Hakim और विराट का क्या है नाता
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली और आलिम हकीम (Aalim Hakim) बहुत पुराने और अच्छे दोस्त है। आलिम ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि विराट और वो अक्सर लुक्स के बारे में फ़ोन पर चर्चा करते रहते हैं। विराट कोहली अपने लुक्स के मामले में आलिम पर बहुत भरोसा करते हैं।
यहाँ भी पढ़ें: MS Dhoni की दीवानगी में फैंस ने खोया आपा, पुलिस का कर दिया बड़ा नुकसान, अब कानूनी एक्शन लेगी प्रशासन!