Adithya Ashok: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का शुरूआत के बीच एक युवा स्पिनर पर ठहर गई है. जिसका नाम दित्य अशोक (Adithya Ashok) हैं. 23 वर्षीय अशोक को ईश सोढ़ी का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आदित्य अशोक का जन्म पांच सितंबर साल 2002 में तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था. लेकिन साल 2006 में उनका परिवार न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया. इसके बाद उन्होंनेऑकलैंड स्थित माउंट अल्बर्ट ग्रामर स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की.
Adithya Ashok के पास भारतीय पिचों का अनुभव

बता दें कि आदित्य अशोक (Adithya Ashok) ने छोटी सी उम्र में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली थी. यहां पर उन्होंने अपने आप को एक लेग स्पिनर के तौर पर पहचाना. हालांकि वनडे सीरीज से पहले वह कई भारत खेलने आ चुके हैं, लेकिन नेशनल टीम के साथ वह पहली बार भारत आए हैं. गौरतलब है कि आदित्य अशोक (Adithya Ashok) चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में ट्रेनिंग ले चुके हैं. इस दौरान उनके पास भारत की पिचों पर भी खेलने का अनुभव है.
न्यूजीलैंड में रहने के बावजूद युवा आदित्य अशोक रजनीकांत के ‘डाई-हार्ड फैन’ फैन हैं. उनके हाथ पर रजनीकांत के नाम का भी टैटू बना हुआ है. जो दिखाता है कि बेशक से वह विदेश में पले-बढ़े, लेकिन उनका दिल आज भी हिंदुस्तानी है. न्यूजीलैंड के युवा स्पिनर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह रजनीकांत की फिल्में देखते हैं, वह साउथ सुपरस्टार को देखते हुए बड़े हुए है.
न्यूजीलैंड के लिए कैसा रहा प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड ODI सीरीज से ऋतुराज-यशस्वी ड्रॉप, टीम इंडिया में रिप्लेस करेंगे ये 2 खिलाड़ी
