Sophie Shine: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी साइन (Sophie Shine) संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी के तीसरे हफ्ते में दोनों फेरे लेंगे. इसी बीच फैंस के मन में सोफी को लेकर ढेर सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि गब्बर की होने वाली बीवी क्या करती हैं, कहां जन्मी हैं और कितनी नेटवर्थ है? आपकी इसी उत्सुकता को समझते हुए हम आगे सोफी साइन (Sophie Shine) के बारे में विस्तार से बताते हैं……
कब हुआ Sophie Shine का जन्म और क्या काम करती हैं?
धवन की नई दुल्हनिया का जन्म आयरलैंड में हुआ था. जून 1990 में जन्मी सोफी की उम्र फिलहाल 35 वर्ष है. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. अब वह अबुधाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में दूसरे वाइस प्रेसिडेंट के बड़े पद पर काम कर रही हैं.
कितनी है सोफी की नेटवर्थ?

अगर नेटवर्थ कि बात करें तो सोफी साइन (Sophie Shine) की नेटवर्थ की सटीक जानकारी पब्लिक नहीं है. लेकिन कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी करने से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. Cricketledger.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, अबू धाबी में नॉदर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट होने पर सोफी की संपत्ति करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है.
क्या है सोफी का इंस्टाग्राम अंकाउट?
View this post on Instagram
सोफी साइन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके लगभग 344K followers है. जबकि 277 लोगों को वह खुद फॉलो करती हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा बायो में खुद को आयरिश बताया है. सोफी ने साथ ही Irish 🇮🇪 के साथ India 🇮🇳 भी लिखा हुआ है. जो कि उनके भारत प्रेम को भी दर्शाता है. सोशल मीडिया पर सोफी अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी जानकारी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उन्होंने धवन के साथ भी कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हुई है. जिनमें दोनों के बीच का प्यार साफ झलता है.
कब हुई दोनों की पहली मुलाकात?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन ने पहली बार 13 जून, 2023 को सोफी साइन को इंस्टाग्राम पर देखा था. उन्होंने सोफी के एक पोस्ट को लाइक किया था. इसके बाद दोनों की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी. कथित तौर पर दोनों के प्यार की शुरूआत बतौर दोस्त के रूप में हुई थी. लेकिन यह दोस्ती वक्त के साथ प्यार में तब्दील हो गई. अब शिखर धवन और सोफी साइन (Sophie Shine) प्यार के पड़ाव से आगे बढ़कर धूमधाम से शादी करने जा रहा है.
