Team India: एशिया कप 2025 के पहले ही हफ्ते में क्रिकेट मैदान पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों की दिलचस्पी जहां खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर थी, वहीं कैमरे ने स्टेडियम से एक और चेहरा ऐसा दिखाया, जो तुरंत ही सोशल मीडिया पर छा गया।
यह चेहरा था अफगानिस्तान की खूबसूरत महिला का, जिन्हें कैमरे ने भारतीय टीम (Team India) के सपोर्ट में कैद किया। कुछ ही घंटों में उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए और वह “अफगानी ब्यूटी” के नाम से इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
कौन है अफगानी ब्यूटी?

दरअसल हम जिसकी बात कर रहे है, वो अफगानिस्तान की खूबसूरत फैन वज़्मा अयूबी है। जो अफगानी ब्यूटी के नाम से फेमस है। आपको बता दें, वज्मा अयूबी फैशन डिजाइनर और बिज़नेसवुमन हैं। अफगानिस्तान में जन्मी वज़्मा लंबे समय से दुबई में रहती हैं और वहां से अपना फैशन ब्रांड भी चलाती हैं। वह पढ़ाई में भी काफी आगे रही हैं और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी खासी पहचान रखती हैं।
यही नहीं, वज़्मा खेलों के प्रति भी खास लगाव रखती हैं और कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। पहली बार वह एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान सुर्खियों में आई थी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो चार नाम, जो बन सकते हैं नेपाल के सीएम, लिस्ट में महिला का नाम भी शामिल
टीम इंडिया को करती सपोर्ट
दिलचस्प बात यह है कि वज़्मा सिर्फ अफगानिस्तान टीम की ही फैन नहीं हैं, बल्कि टीम इंडिया (Team India) के लिए भी उनके दिल में खास जगह है। कई मौकों पर उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर भारत के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है। उनके हिंदी और उर्दू में किए गए पोस्ट भारतीय फैंस को और भी करीब महसूस कराते हैं। यही वजह है कि भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान जब कैमरे ने उन पर फोकस किया तो भारतीय फैंस ने तुरंत ही उन्हें हाथों-हाथ लिया।
बनी इंटरनेट सेंसेशन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग वज़्मा अयूबी की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से करने लगे। इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर उनकी तस्वीरें हजारों बार शेयर हुईं और देखते ही देखते वो मैच से भी ज्यादा चर्चा का विषय बन गईं। फैंस ने उन्हें “क्रिकेट की नई मिस्ट्री गर्ल” तक कह दिया।
वज़्मा अयूबी की पर्सनालिटी और इंडियन क्रिकेट (Team India) के प्रति उनका लगाव उन्हें खास बनाता है। क्रिकेट मैच में सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ही नहीं, बल्कि दर्शकों की दिलचस्प कहानियों से भी माहौल बनता है। इस बार वज़्मा अयूबी ने वो करिश्मा दिखाया, जिसकी वजह से वो रातों-रात भारतीय फैंस के दिलों की धड़कन बन गईं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले ही मैच में छा गया ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स भी मान गए – अब नहीं कटेगी T20 टीम से जगह