Virat Kohli Lookalike Child : भारतीय स्टार विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाले हैं. जिसके लिए वह मैदान पर जमकर पसीना बहा रहा हैं. इसी बीच विराट कोहली का एक प्यारा वीडियो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, वडोदरा में ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli Lookalike Child) ने बेहद व्यस्त रहने के बाद भी फैंस के लिए समय निकाला. उन्होंने बच्चों के ग्रुप में भी सभी को ऑटोग्राफ दिया. खास बात यह है कि इसी ग्रुप में एक बच्चा ऐसा नजर आया. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Virat Kohli Lookalike Child : वायरल हुआ कोहला का हमशक्ल
This kid literally looks like childhood Kohli 😭 #ViratKohli𓃵 @imVkohli pic.twitter.com/3HXgGhaPYt
— Avinash (@AVI__VK_18) January 9, 2026
ट्रेनिंग सेशन के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिनमें विराट कोहली (Virat Kohli Lookalike Child) मुस्कुराते हुए बच्चों को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. लेकिन किस्मत का इत्तेफाक तो देखिए, इस दौरान कोहली को हुबहू उनके जैसा बच्चा दिखाई दिया. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार और छोटे बच्चे की समानता को झट से पहचान लिया. इंटरनेट यूजर्स ने अब बच्चे को ‘मिनी कोहली’ का नाम दे दिया है. और वायरल तस्वीरों को कोहली की बचपन की यादों से जोड़ रहे हैं. अब कोहली भी उस बच्चे को देखेंगे तो उन्हें अपने पुराने दिन याद आ जाएंगे.
वायरल मोमेंट अब चर्चा का विषय बन गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के पास अब एक ही बात है कि कोहली (Virat Kohli Lookalike Child) का डुप्लीकेट बच्चा देखा?
IND vs NZ के बीच खेली जाएगी टी20 और वनडे सीरीज
दीवानियत में इंसानियत भूले फैंस, विराट कोहली के साथ वडोदरा एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव
