T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में महज एक महीना बाकी रह गया है. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो टी20 विश्व कप में तुरूप का इक्का साबित होगा. खास बात यह है कि शोएब अख्तर ने अभिषेक शर्मा का नाम नहीं लिया है. उनका मानना है कि अगर भारत को वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का खिताब जीतना है तो इस खिलाड़ी को रन बनाने होंगे. तब ही दूसरी टीमों के लिए मुश्किलें पैदा होगी. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं यह खिलाड़ी?
T20 World Cup 2026: शोएब अख्तर ने किस खिलाड़ी का लिया नाम?
दरअसल, शोएब अख्तर ने PTV स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, भारत के पास मौजूदा समय में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे में विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की ट्रॉफी टीम इंडिया उठा सकती है. लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को रन बनाने होंगे. क्योंकि सूर्या भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, और वह वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. अगर तेजी से रन बनाने की बात होगी तो सूर्या का नाम जरूर होना चाहिए.
10वां संस्करण टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरूआत 7 फरवरी से होने वाली है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. जबकि 8 मार्च को फाइनल होगा. इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है. बता दें किसाल 2024 का वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीता था. ऐसे में फिर से टीम इंडिया मैदान में 2026 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी.
2025 में कैसा रहा सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन?
सूर्यकुमार यादव का लिए साल 2025 खास नहीं रहा. उन्होंने बीते साल टी20 फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगाया. बल्कि पूरे साल रन बनाने के लिए भी जूझते हुए नजर आए. अब माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद सूर्या से कप्तानी की जिम्मेदारी भी छिन सकती है. ऐसे में बतौर खिलाड़ी उनके लिए टीम में अपनी जगह बना पाना भी मुश्किल होगा. हालांकि कोच गौतम गंभीर और पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2026 में रन जरूर बनाएंगे.