IPL 2026 : संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने के बाद से ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं. चेन्नई को तो उनका उत्तराधिकारी मिल गया. लेकिन आरआर (Rajasthan Royals) के लिए अब भी सिरदर्द बना हुआ है. हालांकि, संजू की जगह रियान पराग ने पिछले सीजन कुछ मैचों में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन उनकी कप्तानी में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. अब फिर से संजू के बिना RR अनाथ हो गई है. लेकिन आईपीएल 2026 से पहले रियान पराग (Riyan Parag) ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
IPL 2026 में कौन होगा RR का कप्तान?
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अभी अगले कप्तान का नाम फाइनल नहीं हुआ है. पराग ने आगे बताया, “मनोज सर ने कहा है कि कप्तानी पर फैसला ऑक्शन के बाद लिया जाएगा. अगर मैं इसको लेकर अभी से सोचूंगा, तो मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा. अगर टीम मैनजेमेंट को लगेगा कि कैप्टेंसी के लिए मैं सही दावेदार हूं, तो मैं इस जिम्मेदारी को अपने हाथों में लेने के लिए तैयार हूं. अगर उन्हें लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं और ज्यादा योगदान दे सकता हूं, तो मैं इसके लिए फिर तैयार हूं.”
संजू संग रिश्ते पर खुलकर बोले रियान पराग
रियान पराग (IPL 2026) ने इस दौरान संजू सैमसन संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि, मैं अब ये नहीं सोचना चाहता कि संजू सैमसन अब टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. क्योंकि मुझे ये सोचकर बुरा लगेगा. क्योंकि जब मैं टीम में नया आया था तो मैं उनके ही सबसे ज्यादा करीब था. उन्होंने मुझे ऐसा फिल नहीं होने दिया मैं अकेला था. क्योंकि मैं 17-18 साल का असम से आया हुआ लड़का था. उन्होंने मेरी उस वक्त काफी मदद कि, जैसे एक वक्त पर उनकी हुई थी. जोस भाई की गैरमौजूदगी में मैंने आरआर की उपकप्तानी संभाली है. संजू भाई ने मुझसे कहा कि मैं गेंदबाजों से बात करूं और टीम की मीटिंग का हिस्सा रहूं. खिलाड़ियों से संपर्क में रहूं.
IPL 2026 नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, एक है धोनी का छोटा भाई
