Posted inक्रिकेट

IPL 2026 : रविंद्र जडेजा बने RR के कप्तान? फ्रेंचाइजी ने पोस्ट कर बताया ‘थालापथी’

Will Ravindra Jadeja Become The Captain Of Rr In Ipl 2026?
Will Ravindra Jadeja become the captain of RR in IPL 2026?

IPL 2026 : आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम काफी उतार-चढ़ावों से गुजर रही है. जहां एक तरफ सालों से कप्तान रहे संजू सैमसन को ट्रेड कर दिया गया. संजू की जगह टीम में CSK के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सैम करन को टीम में शामिल किया गया. लेकिन संजू के जाने के बाद RR के लिए कप्तानी की परेशानी खड़ी हुई है. हालांकि सैमसन की अनफिट होने की वजह से IPL 2025 के कुछ मुकाबलों में रियान पराग ने टीम की कप्तानी संभाली थी. ऐसे में उनके नाम कप्तानी की रेस में टॉप पर है. वहीं, आरआर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर कप्तानी को लेकर हलचल बढ़ा दी है.

रविंद्र जडेजा बने RR के कप्तान?

राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें जडेजा पगड़ी पहने बैठे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ आरआर ने कैप्शन दिया है, “जल्द ही थालापथी.” इस एक तस्वीर के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा तेज हो गई है, आखिर कौन होगा आरआर का नया कप्तान ? बता दें कि तमिल भाषा में “थालापथी” का मतलब होता है लीडर या कमांडर होता है. हालांकि फ्रेंचाइजी की तरफ से अभी तक कप्तानी को लेकर ऑफिशियली स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

कौन हो सकता है RR का कप्तान?

संजू सैमसन के बाद राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तानी के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल वो युवा कप्तान हो सकते हैं, जो सालों से फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. भविष्य के लिहाज से देखें तो इन तीनों में से ही कोई एक आरआर टीम का IPL 2026 में कप्तान बन सकता है. अगर अनुभव की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बतौर कप्तान फिट होंगे. उनके पास आईपीएल खेलने का सालों का अनुभव हैं और बड़े मैचों में कैसे दवाब संभाला जाता है ये भला उनसे बेहतर कौन जान सकता है.

राजस्थान रॉयल्स से जडेजा का पुराना नाता

गौरतलब है कि आईपीएल 2008 की शुरूआत से रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. उस साल आरआर ने इंडियन लीग का पहला खिताब जीता था. 2009 में भी वह गुलाबी जर्सी में ही नजर आए. लेकिन साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया. तब से ही जडेजा CSK के लिए खेल रहे हैं. अब 2026 में वह थाला की टीम से अलग हुए हैं. वहीं, एक बार फिर से जड्डू अपनी पुरानी टीम के लिए IPL 2026 खेलते हुए दिखाई देंगे.

KKR ने IPL 2026 से बाहर निकाला तो निराश हुए मुस्ताफिजुर रहमान, बोले – मैं कुछ नहीं……

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...