Women Cricket Team: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हर दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं और बात अगर टीम इंडिया की हो तो जब भारत के खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनना तय होता है. इस वक्त देखा जाए तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा कारनामा कर दिया है कि अब हर कोई उनका मुरीद हो चुका है.
वनडे क्रिकेट में 445 रन बनाकर पूरी दुनिया में भारत का झंडा भारतीय महिला खिलाड़ियों ने लहराया है बीते कई सालों से देखा जा रहा है कि भारतीय महिला टीम इतनी शानदार प्रदर्शन कर रही है कि अब वह पुरुषों से भी आगे निकल चुकी है जो उनके हर रिकॉर्ड में उनकी बराबरी भी कर रहे हैं.
ODI में 445 रन बनाकर Women Cricket Team ने रचा इतिहास
बिते काफी समय से जब से स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की कप्तान बनी है, तब से भारत के प्रदर्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है, पर आज हम घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और मेघालय के बीच हुए दिलचस्प और रोचक मुकाबले की बात कर रहे हैं जहां महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 445 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बोर्ड पर लगाया.
इस मुकाबले में महाराष्ट्र की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज ईश्वरी अवसरे ने 119 गेंद में 152 रन, वही भाविका अहीरे ने 82 गेंद में 119 रन बना डालें और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के कारनामे का नतीजा था कि महाराष्ट्र की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर महाराष्ट्र की टीम को न केवल मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि मेघालय की गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.
358 रनों से जीता महाराष्ट्र
इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 446 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में जब मेघालय की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो यह टीम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. महाराष्ट्र की खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्ले से धमाल मचाया, गेंदबाजी में भी यह टीम इस तरह से हिट रही.
इसी का नतीजा था कि मेघालय की टीम 23 ओवर में मात्र 87 रन पर सिमट गई, जहां 358 रन के बड़े अंतर से महाराष्ट्र ने इस मुकाबले को अपने नाम किया. दरअसल अंडर-19 टीमों के बीच यह मुकाबला खेला गया, जहां 50 ओवर में 445 रन किसी महिला टीम (Women Cricket Team) द्वारा बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि है.