Women'S Team Coach Resigns Amid Wpl 2024

WPL 2024 : बीसीसीआई द्वारा आयोजित भारत में खेले जाने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत हो गई है। पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने बाजी मारते हुए जीत हासिल किया। अंतिम गेंद तक चले इस मैच में मुंबई की बल्लेबाज एस संजना ने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। इस बीच टीम इंडिया की महिला कोच ने अपने पड़ से इस्तहिफा देते हुए टीम के खिलाड़ियों और फैंस को चौंका दिया है।

WPL 2024 के बीच महिला कोच ने दिया इस्तीफा

Wpl 2024 के बीच इस टीम को लगा करारा झटका, नाराज हुई विदेशी कोच, इस बड़ी वजह से दिया इस्तीफा

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के साथ ही क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन (Janneke Schopman) ने ओलिम्पिक क्वालिफायर में मिली निराश के बाद अपने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। हाल ही में आई उनकी आलोचनात्मक टिप्पणी के बाद से ही यह उम्मीद की जा रही थी की वह अब जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकती है। खबरों के अनुसार अब एफआईएच जल्द ही टीम इंडिया के लिए नए कोच को नियुक्त करेगा। जो टीम को विश्व कप 2026 और लॉस एंजिलीस ओलिम्पिक 2028 (Los Angeles Olympic 2028) के लिए तैयार करेंगी।

यह भी पढ़ें : किसी को है नींद में चलने की आदत, तो कोई है बहुत जिद्दी, टीम इंडिया के ऐसे 2 खिलाड़ी जिनकी गंदी आदतों से परेशान है फैमिली

ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

Team India Hockey
Team India Hockey

जिस तरह से महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के आयोजन से बाहर में महिलाओं का क्रिकेट खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है। इसी तरह से टोक्यो 2020 में महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में हॉकी खेल के प्रति भी लड़कियों की रुचि बढ़ी थी। यानेक शॉपमैन के मुख्य कोच के कार्यकाल के दौरान भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

इनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने 74 मैचों में 38 में जीत और 19 मैचों में हार और 17 मुकाबले ड्रॉ खेले। इनके कार्यकाल में पेरिस ओलिम्पिक 2024 में टीम का क्वालिफ़ाई नहीं कर पाना टीम इंडिया के लिए बड़ी निराश रही है। वहीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में जीत हासिल करना इनके कार्यकाल के दौरान टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

यह भी पढ़ें ; “ये है असली गद्दार”, IND vs ENG टेस्ट सीरीज छोड़ IPL प्रमोशन कर रहे हैं केएल राहुल, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...