World Cup Records: क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप एक ऐसा मंच है जहां सभी टीमें अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. हालाकिं वर्ल्ड कप (World Cup Records) में ऐसे भी कई टीमें हैं जिन्होंने अब तक किसी एक टीम से कोई भी मैच नहीं हारा है. अगर हम बात करें भारत और पाकिस्तान की तो अब तक भारत कभी भी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हरा है. ऐसे ही कई ऐसी टीमें हैं जो किसी ख़ास टीम से वनडे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. आज हम आपके लिए ऐसी ही टीमों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिसमे वनडे वर्ल्ड कप में अपनी विरोधी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है. तो आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.
भारत और पाकिस्तान
किसी से छुपा नहीं है की भारत और पाकिस्तान का मैच कितना रोमांचक होता है और वर्ल्ड कप में इन दोनों की टीम भिड़े तो यह मैच और भी खास बन जाता है. जहां तक रिकॉर्ड की बात है वहां इन दोनों टीमों ने अबतक वनडे वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले खेले हैं और सभी आठों मुकाबले में भारत की जीत हुई है. क्रिकेट जगत में इन दोनों टीमों को चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
पाकिस्तान और श्रीलंका
पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने एक-एक बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है. जहां पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप जीता था वहीं श्रीलंका ने 1996 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. लेकिन जब ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने उतरती है तो पाकिस्तान का पलड़ा भाड़ी नजर आता है. दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में 8 बार भीड़ चुकी है और आठों बार पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया है.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. हालाकिं इस टीम ने कई बार फाइनल मैच खेल है लेकिन एक बार भी जीतने में कामयाब नहीं रही है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड का सामना जब भी बांग्लादेश की टीम से हुआ है तब-तब कीवियों बाजी मारी है. अब तक वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 6 बार भीड़ चुकी है लेकिन एक बार भी बांग्लादेश की टीम को जीत नहीं मिली है.
वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे
वनडे वर्ल्ड कप के शुरूआती दौर में वेस्टइंडीज टीम का खौफ था. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं. उसके बाद से वेस्टइंडीज़ की टीम ने अबतक एक भी वनडे वर्ल्ड कप मैच नहीं जीता है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तो वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई भी नहीं कर सकी. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में जब भी वेस्टइंडीज का मुकाबला ज़िम्बाब्वे के साथ हुआ है तब-तब वेस्टइंडीज़ ने अपनी दम दिखाई है. दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 6 मैच हुए हैं और सभी में वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिला है.
न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे
इस लिस्ट में अगला नाम न्यूजीलैंड का आता है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ कभी नहीं हारा है. दोनों टीमों के बिच वनडे वर्ल्ड में अब तक कुल पांच मैच खेले गए हैं और सभी में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है.
श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे
श्रीलंका हमेसा से वनडे वर्ल्ड कप में अंडर रेटेड टीम रही है. हालाकिं इस टीम ने एक वर्ल्ड कप जीता है और कई बार फाइनल भी खेले हैं. लेकिन फिर भी टीम पिछले कुछ सालों में बिखरती हुई दिखी है. श्रीलंका की टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 5 बार भीड़ चुके हैं, लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम एक बार भी श्रीलंका को हराने में कामयाब नहीं रही है.
पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे
पाकितान वनडे वर्ल्ड में हमेसा से सब को हैरान करती आई है. इसमें कोई शक नहीं है की पाकिस्तान के पास हमेसा से वर्ल्ड की बेस्ट बोलिंग लाइनअप रही है. और यही कारण है की पाकिस्तान अपने गेंदबाजों के दम पर कोई भी मैच जीत सकती है. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने हुए हैं. और पांचों बार पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे की टीम को धूल चटाया है.
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने बांग्लादेश की टीम में की वापसी, अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से कराएगा बाहर