Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कई बार अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया हुआ। बेहद ही कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बेखौफ और आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार पारियां खेल जायसवाल ने साबित किया है कि वह बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी है। हाल ही में उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए शानदार शतक जड़ दिया है। आइए जानते है उनकी इस शतकीय पारी के बारे में विस्तार से……
Yashasvi Jaiswal ने जड़ा शतक

दरअसल, हम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जिस शतकीय पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025/2026 सुपर लीग मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ खेली है। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 48 गेंदों में अपने करियर का तूफानी शतक जड़ दिया है। इस शानदार पारी के दम पर शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली मुंबई ने 235 रन के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सुपर लीग में चार अंकों के साथ खाता खोला। इससे पहले मुंबई को पहले मुकाबले में हैदराबाद से हार मिली थी।
यह भी पढ़ें: 48 साल की उम्र में जॉन सीना ने लिया संन्यास, आखिरी फाइट में नहीं मिली जीत, तो रोए फूट-फूटकर
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
हरियाणा और मुंबई के बीच पुणे में खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अंकित कुमार की विस्फोटक पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 234 रन बनाए। 235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 15 गेंदे शेष रहते 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
हरियाणा के खिलाफ जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 50 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन की दमदार पारी, उनके अलावा इस मैच में सरफराज खान का भी बल्ला जमकर चला है, मुंबई की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने 25 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेल मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
TAKE A BOW, YASHASVI JAISWAL. 🙇♂️
He smashed 101 runs from 50 balls including 16 fours and 1 six against Haryana in this run chase in Syed Mushtaq Ali Trophy – What a Knock by Jaiswal. pic.twitter.com/NKBvgKJ4Q0
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL इतिहास में मिलेगी सबसे बड़ी रकम, लिस्ट में हैरान कर देने वाले नाम
