Year Ender 2025: साल 2025 टीम इंडिया के लिए उतार-चढ़ावों से भरा रहा. खिलाड़ियों ने भी नए रिकॉर्ड बनाए. खास बात यह है कि वक्त के साथ जैसे-जैसे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे खिलाड़ियों की कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है. जहां यह खिलाड़ी साल का 12 करोड़ कमाते थे, अब 50 करोड़ कमा रहे हैं. साल 2025 में भी कई खिलाड़ियों ने मोटी कमाई की है. चलिए तो साल 2025 (Year Ender 2025) खत्म होने से पहले जानते हैं उन 7 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने सालभर नोट छापे….
1. विराट कोहली
विराट कोहली ने इस साल 250-300 करोड़ रुपये की कमाई की. उनकी कमाई के मुख्य स्त्रोत BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़) IPL कॉन्ट्रैक्ट (21 करोड़), ब्रांड एंडोर्समेंट हैं और बिजनेस. जिसने कोहली ने सालभर 2025 (Year Ender 2025) मोटी कमाई की.
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने साल 2025 (Year Ender 2025) में करीब 150-180 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की. उन्होंने BCCI कॉन्ट्रैक्ट से 23.30 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा IPL से 23.30 करोड़ और ब्रांडस से भी सालभर नोट छापे.
3. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की ब्रांड वैल्यू में सालभर 2025 (Year Ender 2025) में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसका फायदा उन्हें कमाई में भी हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत ने साल 2025 में 100-120 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है.
4. जसप्रीत बुमराह
लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय गेंदबाद जसप्रीत बुमराह हैं. उनकी लोकप्रियता हर साल की तरह इस बार भी बनी रही. बुमराह ने साल 2025 (Year Ender 2025) में 90-110 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है. उन्होंने IPL, BCCI और ब्रांड एंडोर्समेंट से नोट छापे हैं.
5.हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने साल 2025 (Year Ender 2025) में 80-100 करोड़ की कमाई की. उनकी आय के मुख्य स्रोतों में आईपीएल, बीसीसीआई (BCCI) का ए-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, ब्रांड विज्ञापन और एंडोर्समेंट शामिल हैं. इन सभी की बदौलत वह लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.
6. श्रेयस अय्यर
लिस्ट में छठें और आखिरी नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम हैं. पिछले दो सालों में उनकी लोकप्रियता चरम सीमा है. पंजाब की कप्तानी संभालने के बाद अय्यर की ब्रांड वैल्यू में भारी इजाफा आया है. साल 2025 में 70-85 करोड़ रुपये कमाए हैं. मौजूदा समय में वनडे टीम के उपकप्तान हैं.
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव के बाद कौन होगा टीम इंडिया का टी20 कप्तान, सामने आए 3 दावेदारों का नाम
वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में खेलता हुआ देखना चाहते हैं शशि थरूर, BCCI के आगे रखी डिमांड
