Year Ender 2025: टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी साल 2025 में ऐसे रहे जिनका फ्लॉप शो चलता ही रहा. फैंस भी उनके चौके-छक्के देखने के लिए तरस गए. हालांकि, यह खिलाड़ी अपनी बैटिंग की वजह से ही जाने जाते थे. लेकिन सालभर उन्होंने फैंस को निराश किया. चलिए तो दिसंबर (Year Ender 2025) खत्म होने से पहले जानते है, कौन हैं यह खिलाड़ी?
1. शुभमन गिल
शुभमन गिल ने साल 2025 (Year Ender 2025) में अपने फैंस को काफी निराश किया. टेस्ट क्रिकेट में तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन वनडे और टी30 में उनका फ्लॉप शो रहा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तो उनकी परफॉर्मेंस इतनी खराब रही कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि अब गिल की जगह किसी अन्य प्लेयर को मौका मिलना चाहिए. अब साल 2026 शुभमन गिल के लिए बेहद खास होने वाला है. अगर उनकी बल्लेबाजी में सुधार नहीं होता है, तो शायद उनसे ऑल फॉर्मेट प्लेयर का टैग छिन जाए.
2. सूर्या
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी साल 2025 (Year Ender 2025) में टीम इंडिया के लिए काफी लकी साबित हुई. भारत ने टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. लेकिन सूर्या के बल्ले को जंग लग गया. भारतीय कप्तान ने 12 मैचों की पारियों में 13.62 की औसत और 123.16 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 218 रन ही बनाए. लिहाजा, अब सूर्या की कप्तानी भी खतरे में लग रही है. अगर आगे भी सूर्यकुमार की बैटिंग में सुधार नहीं आता है, तो कोच गंभीर उन्हें संन्यास दिला कर ही दम लेंगे.
3. ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 (Year Ender 2025) में लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. लेकिन जितनी बड़ी बोली थी, उतना छोटा पंत का प्रदर्शन रहा. इंडियन प्रीमियर लीग में पंत 11-12 पारियों में सिर्फ 130-153 तक ही रन बना पाए. उनका बल्लेबाजी औसत 13 से कम और स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा है. कुल मिलाकर पिछले सीजन में ऋषभ पंत के बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ 269 रन ही निकले.
4. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी टीम के वो स्टार गेंदबाज हैं. जिन्होंने हारे हुए मैच में भी जीत दिलाई है. इसी वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें आईपीएल 2025 (Year Ender 2025) में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन 2025 सीजन में वो फ्लॉप साबित हुए. तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9 मैचों में केवल 6 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 11 से ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव से छिनेगी कप्तानी की कुर्सी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में आखिरी बार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!
