“मैं उसका पीछा नहीं छोड़ूंगा” Yograj Singh ने अर्जुन तेंदुलकर पर किया बड़ा ऐलान, कहा – भारत का महान बल्लेबाज बनाऊंगा∼
रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए इस टूर्नामेंट में राजस्थान के खिलाफ अर्जुन ने शतक जड़ा। जिसका पूरा श्रेय युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) को जाता है। उन्होंने ही अर्जुन में छिपे हुनर को पहचाना और नई दिशा दी।
अर्जुन के शतक जड़ने के बाद से योगराज सिंह बेहद खुश हैं और इस बारे में उन्होंने कहा कि वह तब तक वह उनका साथ नहीं छोड़गे, जब तक वह एक सफल खिलाड़ी नहीं बन जाते।
Yograj Singh अर्जुन को बनाना चाहते हैं एक सफल बल्लेबाज
दरअसल अर्जुन के बारे में बात करते हुए टीवी 9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कहा कि,
“मैं एक बात कहना चाहता हूं कुछ भी हो जाए मैं अर्जुन का पीछा छोड़ने वाला नहीं हूं। उसके लिए मुझे मुंबई जाना पड़े गोवा जाना पड़े या कहीं और मैं अर्जुन तेंदुलकर का पीछा तब तक करूंगा जब तक वो दुनिया का बादशाह प्लेयर नहीं बनता। ये मेरा सपना है मेरे लिए आप लोग दुआ करें।”
योगराज सिंह ने अर्जुन की बैटिंग की तारीफ करते हुए आगे कहा कि,
‘मुझे हैरानी थी कि कोई उसकी बैटिंग पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा था। वो इतना बड़ा बल्लेबाज बन सकता है जैसा वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक नहीं आया है। उसकी जो कद-काठी है उसकी जो ताकत है। उसके खून में जो क्रिकेट है वो दुनिया का बादशाह क्रिकेटर बनेगा आप मेरी बात याद रखना।’
योगराज सिंह ने अर्जुन के कोच को दी सलाह
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अर्जुन के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि,
“आप विश्वास नहीं करोगे जिस ताकत से अर्जुन बल्लेबाजी कर रहा था मुझे हैरानी हुई कि कोई उसकी बैटिंग पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। मैंने उसके कोच को बुलाकर कहा कि आपके पास इतना बड़ा प्लयेर बतौर बल्लेबाज है। इससे ओपनिंग करवाओं। इस बच्चे में इतनी आग है कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। उसने मेरी बात सुननी शुरू की हमनें बातें शुरू की और वो बातें घंटो भर चलती रही।”
यह भी पढ़िये :