Yuvraj-Singh-Disciple-Played-A-Stormy-Inning-Single-Handedly-Took-Punjab-To-The-Final

Yuvraj Singh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला सेमीफाइनल आज खेला गया. जहां पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला गया। दिल्ली की तरफ से यश धुल टीम की कप्तानी कर रहे थे जबकि दूसरी तरफ से पंजाब टीम की कप्तानी मंदीप सिंह कर रहे थे. इस मैच में एक बार फिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शिष्य ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छी पारी खेली है. उनकी पारी ने टीम को जीत दिलाई है. आइए जानते हैं उनकी पारी के बारे में.

Yuvraj Singh के चेले ने खेली शानदार पारी

Yuvraj Singh

इस मैच में पंजाब टीम के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने पंजाब की टीम को 184 रनों का लक्ष्य दिया. रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम में युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बेहद शानदार पारी खेली. अभिषेक ने 45 गेंदों में 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं.

अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अब तक 485 रन बनाए चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाया है. इस टूर्नामनेट में हाईएस्ट रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. इस टूर्नामनेट में उन्होंने 131.36 की स्ट्राइक रेट और 50 से अधिक की औसत के साथ बल्लेबाजी की है। अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. आपको बता दें की अभिषेक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वहां भी वो टीम के लिए ओपन करते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, तो 21 साल का युवा खिलाड़ी बना उपकप्तान

यह भी पढ़ें: ‘मेरे लिए दुख की बात है..’ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या का छलका दर्द, ट्वीट कर लिखा इमोशनल पोस्ट