Yuvraj Singh: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं. युवी को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। युवराज के एक चेले के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का करियर अब खतरे में पड़ गया है. यशस्वी को इसी साल डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन अब युवी का यह शिष्या उनके करियर के लिए खतरा बनता जा रहा है.
यशस्वी जयसवाल की करियर पर बना खतरा
दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं. इस युवा बल्लेबाज ने घरेलु टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. बाएं हाथ इस युवा बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार कई अच्छी पारियां खेली हैं. अभिषेक के इन पारियों से यशस्वी जयसवाल का करियर खतरे में दिख रहा है. यशस्वी बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं. बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज को टीम की जरूरत है लेकिन अभिषेक ने बैक टू बैक शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. आपको बता दें की अभिषेक युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं.
अपनी बल्लेबाजी से सबको किया है प्रभावित
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अब तक 6 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 62.17 की औसत से 373 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी आएं हैं. इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर 383 रनों के साथ रियान पराग हैं. अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की रातोंरात चमकी किस्मत, भारत की वर्ल्ड कप टीम में होगी एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस