Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और विश्व कप 2011 के हीरो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एशिया कप 2025 से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को एक अनोखी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण सलाह दी है। युवराज ने दोनों खिलाड़ियों को चेताया है कि वे उनकी जैसी गलती कभी न दोहराएँ। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला……
Yuvraj Singh ने गिल- अभिषेक को दी चेतावनी

दरअसल, पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि अपने लंबे करियर में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट पर फोकस किया और खुद को किसी अन्य गतिविधि से नहीं जोड़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि कई बार वे मानसिक और शारीरिक थकान से जूझते रहे। दिल्ली में आयोजित इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (IGPL) के लॉन्च इवेंट में युवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने शुभमन और अभिषेक को सलाह दी है कि वे गोल्फ खेलना शुरू करें।
युवराज का मानना है कि गोल्फ जैसा खेल न केवल तनाव को दूर करता है बल्कि खिलाड़ी को मानसिक रूप से भी ताजगी प्रदान करता है। क्रिकेट जैसे दबाव वाले खेल में यह संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने साफ कहा कि अगर उन्होंने अपने शुरुआती करियर में गोल्फ अपनाया होता तो शायद उनके खाते में 3,000 रन और जुड़ जाते।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, 21 टेस्ट मैच खेल चुके दिग्गज ने किया दूसरे देश से खेलने का ऐलान
कपिल देव का दिया उदाहरण
युवराज (Yuvraj Singh) ने दिग्गज कपिल देव का उदाहरण भी दिया। कपिल ने एक बार कहा था कि अगर वे अपने दौर में गोल्फ खेलते, तो उनके भी करियर में कम से कम 2,000 अतिरिक्त रन होते। युवराज का मानना है कि क्रिकेटर्स का पूरा जीवन मैदान और होटल के कमरों तक सिमटकर रह जाता है। ऐसे में अगर खिलाड़ी खुद को रिलैक्स करने के लिए किसी अन्य खेल में वक्त दें तो वे मैदान पर और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
सलाह के पूछे क्या है उद्देश्य
इस सलाह के पीछे युवराज (Yuvraj Singh) का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को यह समझाना है कि मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखना लंबी क्रिकेटिंग करियर की कुंजी है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा इस वक्त भारतीय टीम के उभरते सितारे हैं और युवराज नहीं चाहते कि वे वही गलतियां करें जो उन्होंने कीं।
युवराज का यह संदेश सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि उन सभी युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े मंच पर अपने भविष्य को लेकर मेहनत कर रहे हैं। यह बताता है कि सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और जीवनशैली भी उतनी ही जरूरी है।
यह भी पढ़ें: BCCI सालों से कर रहा था नजरअंदाज, अब तूफानी शतक जड़कर 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दिया चयनकर्ताओं को जवाब