Delhi-Metro-Gokulpuri-Metro-Station-Collapses-1-Dead-And-4-Injured

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में हादसों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. मेट्रो के बाहर भी कई हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा आज 8 फरवरी की सुबह गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) पर हुआ. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढह गया है. मेट्रो स्टेशन से मलबा गिरने से एक शख्स की जान चली गई. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गईं, जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बचाव दल और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Delhi Metro हादसे में गई एक शख्स की जान

Delhi Metro

खबर के मुताबिक चलती मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा गिर गया, इस घटना में अब तक एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. डीएफएस कर्मियों ने मलबे में दबे दो लोगों को बचाया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। अन्य दो व्यक्तियों को डीएफएस यूनिट के आने से पहले हटा दिया गया था। इस घटना में कुछ बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाय पर रखा गया है क्योंकि स्लैब का एक हिस्सा अभी भी बाहर की ओर लटक रहा है.

DMRC ने किया मुआवजे का ऐलान

Dmrc

घटना के संबंध में एक बयान जारी करते हुए डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये और गंभीर चोटों के लिए 2.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। कहा गया कि मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
बयान में कहा गया, “डीएमआरसी अधिकारी अस्पताल में हैं और घायलों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।”
इसने यह भी कहा कि उसके दो अधिकारियों, एक प्रबंधक और सिविल विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच ‘लंबित’ है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी

अंग्रेजों को धुल चटाकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया नया मुकाम, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज

"