बॉलीवुड की इन 6 जोड़ियों ने धर्म बदल कर की थी शादी. आज के इस आधुनिक जमाना भी लव जिहाद जैसे मुद्दे अपने चरम पर है. अक्सर देखने में आता है कि जब धर्म की परवाह किये बिना शादी कर ली जाती है फिर बाद में लड़की के साथ हुए शोषण की खबरे सामने निकल कर आती है. इस कारण सरकार ने लव जिहाद जैसे मुद्दों को जड़ से खत्म करने के मकसद इस मुद्दे पर कानून बनाने का फैसला लिया है.
लेकिन बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी भी जिन्होनें धर्म की परवाह किये बिना शादी कर ली थी. और आज एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे है. वो कौन सी जोड़ियां जिन्होनें धर्म की परवाह किये बिना की थी शादी आइये जानते है हमारे इस खास लेख में
सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने इस धर्म को दरकिनार करते हुए साल 1991 में शादी की थी. हालाँकि इनकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हुयी थी. अमृता सिंह ने अपने पति सैफ अली खान के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. लेकिन साल 2004 में इनका तलाक हो गया था. इसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर लिया था.
शाहरुख खान और गौरी की जोड़ी
मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने साल 1991 में ब्राह्मण धर्म से रिश्ता रखने वाली गौरी से शादी कर ली थी. इनकी जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अच्छी जोड़ी मानी जाती है. हालाँकि शुरू में गौरी के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन शाहरुख खान ने अपनी कोशिशो से गौरी के घरवालो को मना लिया था.
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की जोड़ी
साल 2018 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने धर्म को किनारे रख कर शादी कर ली थी. हालाँकि ये कलाकर छोटे पर्दे ही पर काम करते हुए नजर आते है. आपको बता दें इस शादी के बाद दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया था.
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की जोड़ी
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर अपने समय में अपनी लव लाइफ के लिए मशहूर कपल रह चुकें है. इन दोनों ने भी धर्म की दीवार तोड़कर एक दुसरे के संग जीवन जीने की कसमे खायीं थी.
मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस की जोड़ी
मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और अभीनेत्री नरगिस की जोड़ी अपने समय में मशहूर जोड़ी मानी जाती थी. सुनील दत्त से शादी करने के लिए नरगिस ने हिन्दू धर्म अपना लिया था, और हिन्दू रीतिरिवाज में शादी की थी.
फरहान आजमी और आयशा टाकिया
फरहान आजमी और आयशा टाकिया ने धर्म के धागे से खुद को अलग कर शादी की थी. जहां आयशा टाकिया ने फरहान से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया था.