6. मेघना नायडू
इस लिस्ट में छठें नंबर पर अभिनेत्री मेघना नायडू का नाम शामिल हैं। ‘कलियों का चमन’ गाने से फेमस हुई इस एक्ट्रेस ने इस गाने से लोगों को अपना दिवाना बना दिया था। 90 के दशक में रिलीज हुआ यह गाना उस दौर का सबसे बेहतरीन गाना था। उस समय में यह गाना हमें कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जाता था। एक हिट गाने से अपने करियर की शुरूआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने भी बी ग्रेड हवस जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं।