Posted inबॉलीवुड

1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 10 फिल्में, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

10-Films-That-Were-Released-In-Theaters-On-New-Year-2026

New Year 2026: नया साल 2026 की शुरूआत हो चुकी है. जिसका सेलिब्रेशन लोगों ने 31 दिसंबर की आधी रात से ही शुरू कर दिया था. वहीं, नए साल में मंनोरजन जगत में भी कई धमाके होने वाले हैं. क्योंकि साल 2026 (New Year 2026) में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी, जो कि आपका नए साल का मज़ा दोगुना कर देंगी. खास बात यह है कि हिंदी, तमिल, तेलुगु के साथ गुजराती और मराठी भाषाओं में यह फिल्में रिलीज हो रही है. चलिए तो जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्म…..

New Year 2026: नए साल में 10 फिल्में होगी रिलीज

1. इक्कीस

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी, 2026 (New Year 2026) को सिनेमाघरों में रिली हो रही है. फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं,जबकि धर्मेद्र सपोर्टिव रोल में दिखाई दिए हैं. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं.

2. साइको सिद्धार्थ

फिल्म साइको सिद्धार्थ एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 1 जनवरी 2026 (New Year 2026) पर रिलीज हो रही है. जिसके डायरेक्टर वरुण रेड्डी हैं. फिल्म के कलाकारों की बात करें तो यामिनी भास्कर, श्री नंदु, प्रद्युम्ना बिल्लुरी, नरसिम्हा एस, साक्षी चतुर्वेदी, प्रियंका रेबेकाह श्रीनिवास, बॉबी रताकोंडा, नार्सिंग वाडेकर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

3. सहकुतुंबानाम

सहकुतुंबानाम भी 1 जनवरी 2026 (New Year 2026) के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जो कि एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का डायरेक्शन उदय शर्मा ने किया है. फिल्म में राम किरण, मेधा अक्स, राजेंद्र प्रसाद लीड रोल में हैं.

4. फिल्म क्रांतिज्योती विद्यालय मराठी माध्यम

क्रांतिज्योती विद्यालय मराठी माध्यम एक मराठी फिल्म है, जो 1 जनवरी (New Year 2026) के दिन आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं. फिल्म के डायरेक्टर हेमन्त ढोमे हैं. वहीं, सचिन खेडेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चांदेकर आणि प्राजक्ता कोली, क्षिती जोग लीड रोल में हैं.

5. फिल्म द हाउसमैड

द हाउसमैड एक साइकोलॉजिकल एक थ्रिलर फिल्म है, जो 1 जनवरी के दिन ही सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म का डायरेक्टर पॉल फेग हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में सिडनी स्वीनी, ब्रैंडन स्केनार, अमांडा सेफ्राइड हैं.

6. फिल्म तीर्थरूपा थंडेयावरिगे-मैजिक

1 जनवरी 2026 (New Year 2026) को फिल्म तीर्थरूपा थंडेयावरिगे रिलीज हो रही है. जो कि एक कन्नड़ फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिसकी कहानी और डायरेक्शन रामेनहल्ली जगन्नाथ ने किया है. वहीं, निहार मुकेश, रचना इंदर, सीथरा, रवींद्र विजय, राजेश नटरांगा मुख्य भूमिका में हैं.

7.मैजिक

मराठी सस्पेंस थ्रिलर ‘मैजिक’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जिसका डायरेक्शन वींद्र विजया कर्मकार ने किया हैं. फिल्म में तेंद्र जोशी, जूई भागवत और अभिजीत जुंजारराव लीड रोल में हैं. फिल्म 1 जनवरी 2026 (New Year 2026) को रिलीज हो रही है.

8. वानावीरा

फिल्म ‘वानावीरा’ 1 जनवरी 2026 (New Year 2026) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जो कि एक तेलुगु एक्शन ड्रामा है. फिल्म में अविनाश थिरुवेदुला, सिमरन चौधरी, श्री नायडू, कोना वेंकट, सत्या लीड रोल रोल में दिखाई देंगे.

9. मैडम

1 जनवरी 2026 (New Year 2026) को सिनेमाघरों में फिल्म ‘मैडम’ रिलीज होगी. जो एक लुगु ड्रामा फिल्म है. फिल्म में हर्षा गंगावरपु, ललिता विश्वनाथ, लक्ष्मी माधवी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का डायरेक्शन वामसी कृष्ण मल्ला द्वारा किया गया है.

10. फिल्म बिचारो बैचलर

फिल्म ‘बिचारो बैचल’ एक गुजराती कॉमेडी फिल्म है, जो कि 1 जनवरी (New Year 2026) को ही थियेटर में आप देख सकते हैं. फिल्म का डायरेक्शन विपुल शर्मा ने किया है. जिसमें तुषार साधु, ट्विंकल पटेल, जैमिनी त्रिवेदी, प्रशांत बरोट लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें : सलमान खान ने इन 5 को बना दिया सुपरस्टार, एक आज है बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...