5. सलमान खान

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) सितारें का नाम आता है, वह हैं सलमान खान। इंडस्ट्री के दंबग भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान के बारे में काफी समय पहले अफवाह उड़ी थी की, उन्हें चार महिलाओं ने दिन – दहाड़े लूट लिया था। खबरों के अनुसार वह चारों महिलाएं सलामन खान की फैन बन कर उनसे मिलने आई थी और मौका देखते ही उन्होंने भाईजान का पर्स, फोन और अंगूठी तक गायब कर दी थी।