25-Year-Old-Ananya-Pandey-Is-Going-To-Be-The-Bride-Of-13-Year-Old-Aditya-Roy-Kapur

Ananya Pandey: बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) का फेमस शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ (Koffee With Karan 8) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो के पहले गेस्ट के तौर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आए थे। जिसके बाद सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी इस चैट शो में शिरकत की थी। हाल ही में करण के चैट शो में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आए हैं। जिसमें सारा  अनन्या पांडे के रिलेशिनशिप का खुलासा करती हुई नजर आईं। जिस पर अनन्या का रिएक्शन देखने लायक था। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने…

Ananya Pandey और Sara पहुंची कॉफी विद करण में

Ananya Pandey-Sara-Karan Johar
Ananya Pandey-Sara-Karan Johar

करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सीजन 8 के दो एपिसोड के बाद तीसरे एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है। जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) नजर आ रही है। दोनों ने करण जौहर के साथ काफी मस्ती की और उनके चटपटे सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच सारा और अनन्या पांडे की डेटिंग को लेकर खुलासा हुआ।

सारा की लाइफ में है इस चीज की कमी

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) शो के होस्ट करण जौहर अपने तीखे सवालों के लिए जाने जाते हैं। उनके सामने बॉलीवुड (Bollywood) का कोई भी सितारा आ जाए वह उससे कैसे भी अपने सवालों के जवाब निकलवा ही लेते हैं। दरअसल करण जौहर (Karan Johar) ने चैट शो में सारा से पूछा कि,उनकी जिंदगी में किस चीज की कमी है, जो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के पास है। इसके जवाब में सारा अली खान ने जवाब देते हुए कहा, नाइट मैनेजर। इसके बाद अनन्या ब्लश करती हुई दिखीं।

Ananya Pandey ने आदित्य संग रिश्ते को किया कंफर्म

Ananya Pandey
Ananya Pandey

वहीं सारा (Sara) के इस जवाब के बाद अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी कहां पीछे रहने वाली थीं। अनन्या ने भी कमाल का रिएक्शन दिया, जो देखने लायक था। पहले तो अनन्या ब्लश करती हुई दिखाई दीं। इसके बाद अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म करते हुए कहती हैं, मुझे अनन्या कॉय कपूर जैसा फील हो रहा है। इसके बाद वीडियो में बाकी एक्टर्स को भी अपनी ज़िदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें करते हुए सुना जा सकता है।

आदित्य रॉय कपूर संग रिलेशनशिप में हैं अनन्या पांडे?

Ananya Pandey-Aditya Roy Kapoor
Ananya Pandey-Aditya Roy Kapoor

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) काफी समय से आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन कई मौकों पर दोनों को साथ देखा जाता है। हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें अनन्या आदित्य की बाहों में बांहे डाले नजर आ रही थीं। इससे पहले अनन्या और आदित्य की साथ में वेकेशन वाली तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को दी मात, 27 ओवर पहले ही 5 विकेटों से जीता मैच, सेमीफाइनल के लिए पक्का किया स्थान

“TV तोड़ना शुरू करो पड़ोसियों”, न्यूज़ीलैंड की जीत से पाकिस्तान हुआ वर्ल्ड कप से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़