New Zealand Defeated Sri Lanka In A One-Sided Manner Confirmed Place For The Semi-Finals

SL vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 9 नवंबर को मैच नंबर-41 खेला गया। श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) इस मैच में आमने-सामने थी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेटों से इस मुकाबले को जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर निगाह डालें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की पारी केवल 171 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस छोटे से लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम ने 26.4 ओवर रहते ही मैच अपनी झोली में डाल लिया। बता दें कि इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में लगभग जगह बना ली है।

श्रीलंका ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Sl Vs Nz
Sl Vs Nz

बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान केन वियिमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट केवल 32 के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद कुशल परेरा ने 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उनके आउट होते ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अंत में वह 171 रन बनाकर ढेर हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेने से पहले अजीत अगरकर ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन

न्यूजीलैंड ने दर्ज की टूर्नामेंट की धमाकेदार जीत

Sl Vs Nz
Sl Vs Nz

श्रीलंका द्वारा मिले महज 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (SL vs NZ) को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। डेवन कॉनवे (45) और रचिन रवींद्र (42) ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 86 रनों की धमाकेदार शुरुआत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल और केन विलियमसन ने तेज तर्रार तरीके से अगले 6 ओवर में 42 रन जोड़े। इन दोनों ने अपनी टीम के लिए एक आसान जीत सुनिश्चित कर दी। आखिर में न्यूजीलैंड ने 26.4 ओवर रहते ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी संभावनाएं बाकी टीमों से ज्यादा कर ली। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अपना अंतिम मैच 287 रनों से जीतना होगा।

 

मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य