Posted inबॉलीवुड

Actresses Who Never Married : 5 एक्ट्रेस जिन्होंने 50 की उम्र तक भी नहीं की शादी, जानें क्यों नहीं बसाया अब तक घर

5 Actresses Who Never Married
5 Actresses Who Never Married

Actresses Who Never Married :  बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसे हैं, जिन्होंने प्यार होने के बाद शादी करने में देर नहीं लगाई. उन्होंने अपने करियर की पीक पर सात फेरे ले लिए. हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहरण खुद आलिया भट्ट हैं. जो कि अब एक बेटी का मां भी बन चुकी हैं. लेकिन इसके उलट ऐसी भी अभिनेत्रियां हो जो 50 की हो चुकी हैं. इसके बावजूद उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. बल्कि अकेले ही अपनी जिंदगी काट रही हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं ये अदाकाराएं (Actresses Who Never Married) जिन्होंने शादी नहीं की……

1. तब्बू

लिस्ट में पहला नाम तब्बू का हैं. 54 की हो चुकी तब्बू ने अब तक शादी नहीं की हैं. हालांकि एक्ट्रेस का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है. तब्बू (Actresses Who Never Married) का मानना है कि वह सिंगल रहकर ज्यादा खुश हैं. बता दें कि एक्ट्रेस का एक वक्त पर साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ रिश्ता रहा है. लेकिन वह पहले से ही शादीशुदा थी, इसलिए यहां भी उनकी दाल नहीं पक्की. वहीं, करियर की शुरूआती दिनों में तब्बू और अजय देवन की काफी अच्छी दोस्ती थी. तब्बू ने एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा था कि, अजय किसी भी लड़के को उनसे बात नही करने देते थे. जिस वजह से वह आज तक अकेली हैं.

2. अमीषा पटेल

लिस्ट में दूसरा नाम अमीषा पटेल का नाम शामिल हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में शादी से ज्यादा अपने करियर को प्राथमिकता दी. उनका कहना था कि जो भी उनसे शादी करना चाहता था, वह सभी उनका एक्टिंग छोड़ने के लिए कहते थे. लेकिन अमीषा (Actresses Who Never Married) ने रिश्तों को छोड़कर अपने करियर को चुना. हालांकि 50 की हो चुकी अमीषा अब भी शादी के लिए तैयार है. बशर्ते उनके जीवन में कोई ऐसा हमसफर मिले जो उन्हें और उनके करियर को सपोर्ट करें. ‘हमराज’ एक्ट्रेस के लिए उम्र मायने नहीं रखती है. बल्कि उनका मानना है कि लड़का कोई भी एज का हो लेकिन उसके लिए उनकी खुशी सबसे ऊपर होनी चाहिए.

3.सुष्मिता सेन

लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Actresses Who Never Married) का नाम हैं. 50 की दहलीज पर पहुंची चुकी सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है. क्योंकि उन्हें अभी तक ऐसा कोई शख्स नहीं मिला है, जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी काटना चाहे. सुष्मिता का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ खुश है और उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. बता दें कि वे तीन बार शादी के करीब पहुंची थीं, लेकिन हर बार उनका रिश्ता टूट गया. एक्ट्रेस का मानना है कि वह अपने बच्चों के बीच किसी तीसरे को जगह नहीं देना चाहती.

4. दिव्या दत्ता

चौथे नंबर पर दिव्या दत्ता (Actresses Who Never Married) का नाम मौजूद हैं. वह 47 की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. दिव्या का मानना है कि, किसी खराब रिश्ते में पड़ने से अच्छा है खुद पर ध्यान दें. इसके अलावा एक्ट्रेस का मानना है कि आज के वक्त में एक ऐसा पार्टनर मिलना काफी मुश्किल है जो उनके काम को समझे और उनके करियर के साथ तालमेल बैठा कर चलें. दिव्या दत्ता के मुताबिक अब अगर उन्हें कोई साथी नहीं भी मिलता है तो वह अकेले अपने जीवन में खुश हैं.

5. कंगना रनौत

लिस्ट में आखिरी नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत (Actresses Who Never Married) का नाम हैं. सफल अभिनेत्री बनने के बाद एक्ट्रेस अब राजनीति में नाम कमा रही हैं. वहीं, 39 साल की हो चुकी कंगना रनौत अब भी कुंवारी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा. लेकिन उनका रिश्ता किसी के साथ भी शादी के मडंप तक नहीं पहुंच पाया. कंगना रनौत का शादी को लेकर मानना है कि, उनके बारे में फैली अफवाहों के कारण उन्हें कोई जीवनसाथी नहीं मिला है. लोगों का मानना है कि वह हमेशा लड़ती है और काला जादू करती हैं. जिस वजह से कोई उनके करीब नहीं आना चाहता है.

ये भी पढ़ें : एक बहन बनी बॉलीवुड क्वीन, दूसरी बनी आर्मी ऑफिसर – कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Net Worth भी जानें

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...