5.सादिया खतीब
इस लिस्ट में आखिरी और पांचवे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं क्यूट सी सादिया खतीब। बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म शिकारा तो सभी ने देखी ही होगी और इस फिल्म में फीमेल लीड के रोल में दिखने वाली लड़की भी सभी को याद होगी। अपनी पहली ही फिल्म में ही अपनी खूबसूरती से सब को अपना दीवाना बनाने वाली सादिया ने खूब तारीफें बटोरी थी। लेकिन पहली फिल्म के बाद से ही सादिया खतीब किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं