5.बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
फिल्म राज 3 के प्रमोशन के लिए पूरी टीम अहमदाबाद के एक मॉल में गई थी। लेकिन मॉल में आए लोग बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को देखकर इतने एक्साइटेड हो गए कि सारी सिक्योरिटी तोड़ कर वे उनकी तरफ अपने हाथ बढ़ाने लगे। भीड़ में किसी का हाथ बिपाशा की स्कर्ट पर पड़ा और वो उसको भी खीचने लगे। अपनी स्कर्ट को बचाते हुए बिपाशा को हाथ में थोड़ी सी चोट भी आई थी। इस हरकत की वजह से अहमदाबाद के लोगों को काफी शर्मिंदा होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने की कंगारू गेंदबाजों की तुड़ाई, तो खुशी से झूमीं सारा तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया प्यार